मार्केट में गर्दा उड़ा रहे ये 5G Smartphone आप 15 हजार रुपये से कम खर्च में ले जाये अपने घर स्मार्टफोन समय के साथ हर किसी की जरूरत बन गया है. कई बार स्मार्टफोन यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन से बोर हो जाते हैं. ऐसे में यूजर्स के दिमाग में स्मार्टफोन बदलने का ख्याल तो आता है लेकिन बजट एक बड़ी परेशानी बन जाता है.
अगर आप भी स्मार्टफोन पर बहुत ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते तो ये आर्टिकल आपका दिल खुश कर सकता है. क्यों कि इस आर्टिकल में हम 15 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे. चलिये जानते हैं भारतीय ग्राहकों के किन- किन कंपनियों के स्मार्टफोन खरीदने का ऑप्शन है.
ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा वाले Redmi Note 11S पर तगड़ा डिस्काउंट Amazon से नहीं इस वेबसाइट से सस्ते में लाये घर हाथ से न जाने पाए सुनहरा मौका
5G Smartphone Under 15
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इस स्मार्टफोन के 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यूजर्स स्मार्टफोन को तीन रंगों फोरेस्ट ग्रीन, एक्वा ब्लू और कॉपर ब्लश में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्पले मिलती है. इसके अलावा यह डिवाइस 5000 एमएएच की लिथियम बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
SAMSUNG Galaxy F23 5G

MOTOROLA G51 5G
दूसरा विकल्प मोटोरोला के जी51 5जी डिवाइस का मिलता है. कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन 13 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. यूजर्स को स्मार्टफोन इंडिगो ब्लू रंग में मिलता है. स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल एचडी डिसप्ले के साथ आता है. मोटोरोला के इस डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

realme Narzo 30 5G
15 हजार रुपये के बजट में रियल मी भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. रियल मी नारजो 30 को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन रेसिंग सिल्वर स्क्रीन रंग में खरीद सकते हैं. रियल मी का ये डिवाइस 6.5 इंच की फुल एचडी डिसप्ले के साथ आता है. 5000 हजार एमएएच बैटरी वाले इस डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है जबकि 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
