Saturday, June 10, 2023
Homeदेश -विदेशइस भैसे की कीमत के आगे करोडो की गाड़िया भी है फ़ैल,...

इस भैसे की कीमत के आगे करोडो की गाड़िया भी है फ़ैल, मुर्रा जाति के इस अनोखे भैसे की कीमत जान उड़ जायेगे होश

इस भैसे की कीमत के आगे करोडो की गाड़िया भी है फ़ैल, मुर्रा जाति के इस अनोखे भैसे की कीमत जान होश उड़ जायेगे। चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में आयोजित चार दिवसीय ग्रामोदय मेले में एक भैसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भैसे की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस भैसे की कीमत के सामने करोड़ो की मर्सडीज भी फ़ैल है। भैंसा का नाम गोलू 2 बताया जा रहा है। यहां प्रदर्शनी में मौजूद भैंसे को देखने के लिये लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।

लोगो के दिल को भाया गोलू (Golu liked the heart of the people)

product 500x500 1

ये भैंसा पानीपत,हरियाणा के पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का है जो कि 12वीं पास हैं। चित्रकूट में चल रहे ग्रामोदय मेले में अपने भैंसे गोलू-टू को लेकर आए हैं। प्रदर्शनी में मौजूद भैसा गोलू 2 लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भैंसा वास्तव मे बहुत ही सुंदर और आकर्षक लग रहा है। जिसे देख कर आप भी आकर्षित होने से नही रोक पाएंगे।

ये भी पढ़िए- सलमान खान की 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी का कौन होगा वारिस, खुद सलमान ने किया इस बात का खुलासा

किसान नरेंद्र सिंह का यह भैसा मुर्रा प्रजाति का है (This buffalo of farmer Narendra Singh is of Murrah species.)

0d4aa775 97d6 4c39 9f67 f8ac08757001

हरियाणा के पानीपत से लेकर आए किसान नरेंद्र सिंह ने भैंसे के बारे में बताया कि इसके दादा का नाम गोलू -1 था। यह शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है और इसकी मां 26 किलो दूध प्रतिदिन देती हैं। गोलू 2 का वजन 1.5 टन और इसकी उम्र 4 वर्ष 6 माह है। गोलू के पिता का नाम पी सी 483 है जिसको उन्होंने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए दे दिया था।

ये भी पढ़िए- सलमान खान की बहु बनने से पहले सोनाक्षी सिन्हा हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर दिखा सोनाक्षी का बेबी बंप, वायरल हुई तस्वीरें

गोलू की प्रतिदिन का डाइट प्लान जानिए (Know Golu’s daily diet plan)

1366124 murra bhains

गोलू प्रतिदिन अपनी डाइट में 30 किलो सूखा -हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है। नरेंद्र सिंह अभी तक गोलू से लगभग 20 लाख का सीमेन कलेक्शन कर चुके हैं। गोलू-टू के अन्य भाई भी हैं जिनका नाम सुल्तान, युवराज शहंशाह और सूरज है। कीमत के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यह अनमोल है और वह इसे बेचना नहीं चाहते। जहां तक कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular