10 हजार रुपये में 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन, झक्कास डिस्प्ले और दमदार बैटरी से करेगा राज

0
62

10 हजार रुपये में 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन, झक्कास डिस्प्ले और दमदार बैटरी से करेगा राज आज कल हर कोई किफायती दाम एक शानदार स्मार्टफोन लेने की सोच रखता है. इसी को ध्यान में रखते हुए Realme ने अपना एक धांसू स्मार्टफोन लांच कर दिया है. जो इन दिनों ग्राहको को काफी लुभा रहा है, साथ ही कमपनी ने अपने इस कम बजट वाले फ़ोन को काफी किफायती कीमत और iphone जैसे लुक और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। आइए देखते है इसके कीमत और फीचर्स की डिटेल।

Realme C53 Smaerphone का शानदार डिस्प्ले

यह भी पढ़े- Iphone की दुर्दशा कर देगा Nokia का धांसू स्मार्टफोन, 144MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

image 1040

Realme C53 Smartphone के अमेज़िंग डिस्प्ले के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो बता दे की कमपनी ने अपनेइस फ़ोन को जबरदस्त दृश्यता के साथ 6.74 इंच का बड़ी LCD स्क्रीन वाला डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 x 720 Pixel रेज़ॉलूशन के साथ देखने को मिल रहा है। डिस्प्ले में ड्यूड्रॉप नॉच है जो इसे एक आकर्षक लुक के साथ जबरदस्त दृश्यता वाली क्वालिटी में देखने को मिल रहा है। वही अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करे तो आपको इसमें जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए UnisoT612 का Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह एनरोइड Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कार्य करता है।

यह भी पढ़े- Creta का काम तमाम कर देगी Maruti की सस्ती सुन्दर SUV, लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, देखे माइलेज

Realme C53 Smaerphone की अमेजिंग कैमरा क्वालिटी

image 1038

Realme C53 स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के बारे में आपको जानकारी दे तो आपको बता दे की कैमरा प्रेमियों के लिए कमपनी में इस फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP प्राथमिक कैमरा देखने को मिलता है. साथ ही आपको इसके साथ एक अन्य 2MP का कैमरा दिया गया है। जो आपकी सुन्दर तस्वीर खींचने में मदद करता है। वही सेल्फी के लिए इस फोनमे आपको 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो आपकी खूबसूरत तस्वीरें खींचने में मदद करता है।

Realme C53 Smaerphone की दमदार बैटरी

image 1039

Realme C53 स्मार्टफोन के बैटरी की दक्षता के बारे में आपसे बात करे तो आपको इस फ़ोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. साथ ही आपको इस फोन में शानदार कनेक्टिविटी के लिए आपको डुअल सिम स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड Wifi, और bluetooth 5.0 के लिए सपोर्ट है. एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक USB टाइप-सी पोर्ट के साथ भी आता है.

Realme C53 Smaerphone की कीमत

image 1041

Realme C53 स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है, जिसके 4GB + 128GB की कीमत ₹9,999 है. जिसके 6GB + 64GB की कीमत ₹11,999 है. इसे चैंपियन गोल्ड या चैंपियन ब्लैक रंगो में पेश किया है। जिसे आप अपनी पसंद के रंग में खरीद सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here