Smart 32″ LED TV Under 10,000: 10 हजार से भी कम कीमत में आज ही खरीदे 32-इंच LED TV, और घर पर उठाये सिनेमाहॉल का मजा, देखे खासियत। आये दिन मार्केट में स्मार्टफोन्स के साथ साथ कई सारे LED tv भी आ रहे है जिसे आप मोबाइल से या इंटरनेट से कनेक्ट करके चला सकते है। ऐसे में अगर आप भी अच्छा LED TV खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये है सबसे सस्ते TV ऑप्शन जिसे आप 10 से भी कम कीमत में अपना बना सकते है। इनमें दमदार डिस्प्ले और बेहतरीन ऑडियो आउटपुट मिल जाता है साथ ही इनका डिजाइन भी स्लिम होता है. तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…
अब घर में लगाए LED TV और उठाये सिनेमाहॉल का मजा
इस दौर में सब कुछ नया और स्मार्ट हो चूका है जिसे ज्यादातर घरो पर कई सारी नयी नई चीजे आ गयी है। पहले डब्बे वाला TV आता था जो कि काफी बड़ा और हैवी होता था अब TV का साइज भी छोटा हो गया है और उसमे कई सारे नए फीचर्स भी जोड़ दिए गए है। दरअसल इसके पीछे वजह ये है कि स्मार्ट एलईडी टीवी में काफी बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी तो मिलती ही है, साथ ही साथ इसमें ग्राहकों को एक स्लिम डिजाइन और दमदार ऑडियो भी मिल जाता है. इस ऑडियो की बदौलत आपको घर में ही सिनेमाहॉल का मजा मिल जाता है.
1. SkyWall 80 cm (32 inches) HD Ready LED TV

SkyWall 80 cm (32 inches) HD Ready LED TV को ग्राहकों ने 3.5 स्टार से नवाजा गया है जो कि किसी भी सामान के लिए बेस्ट होता है। इसकी कीमत ₹6,999 है. यह 32″ में सबसे सस्ती TV मानी गयी है। इस एलईडी टीवी में आपको काफी सारी खासियत देखने को मिलेंगे जिनमें 30 वाट के धुआंधार स्पीकर्स के साथ 1GB रैम और 8GB स्टोरेज, वाईफाई कनेक्टिविटी, क्वॉड कोर प्रोसेसर शामिल है
2. KODAK 7XPRO Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV

KODAK 7XPRO Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV की कीमत ₹10,999 है। परन्तु इस पर ऑफर चल रहा है तो यह TV आपको मात्र ₹9990 में पड़ेगी। इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको 24 वाट के स्पीकर मिल जाते हैं जिनसे एक नेक्स्ट लेवल ऑडियो क्वालिटी मिलती है साथ ही साथ इसमें आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कॉल्ड कोर प्रोसेसर भी दिया जाता है.
3. Thomson Alpha 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart

Thomson Alpha 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart की कीमत वैसे तो ₹14999 है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ १० हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते है। अगर हम इसकी खासियत की बात करे तो इसमें आपको डिस्प्ले का साइज बड़ा मिलता है जो कि आपको देता है नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस। इस स्मार्ट एलईडी टीवी में ग्राहकों को वाईफाई के साथ फ्रेमलेस डिस्प्ले मिल जाता है जिस पर फिल्में देखने और सीरियल देखने का मजा ही अलग होता है.