Central Bank में आया 18% का उछाल, दो दिन से जारी गिरावट का थमा सिलसिला, 403 अंक चढ़कर बंद हुआ Sensex. Central Bank में आया 18% का उछाल, दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थमा, 403 अंक चढ़कर बंद हुआ Sensex. NSE Nifty पर IndusInd Bank के शेयर 2.13 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए.
शेयर मार्केट दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थमा (Stock market continues to fall for two days)
BSE Sensex 402.73 अंक यानी 0.65 फीसदी चढ़कर 62,533.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ. NSE Nifty 110.85 अंक यानी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 18,608 अंक के लेवल पर क्लोज हुआ. सेंट्रल बैंक का शेयर मंगलवार को 18.37 फीसदी के उछाल के साथ 39.95 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
सेंट्रल बैंक का शेयर मंगलवार को 18.37 फीसदी के उछाल के साथ 39.95 रुपये पर हुआ बंद (Shares of Central Bank closed at Rs 39.95, up 18.37 per cent on Tuesday.)

BSE Sensex 402.73 अंक यानी 0.65 फीसदी चढ़कर 62,533.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ. NSE Nifty 110.85 अंक यानी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 18,608 अंक के लेवल पर क्लोज हुआ. सेंट्रल बैंक का शेयर मंगलवार को 18.37 फीसदी के उछाल के साथ 39.95 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
जानिए आज का सेक्टोरल इंडिसेज का हाल (Know the condition of today’s sectoral indices)
सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में चार फीसदी और आईटी इंडेक्स में एक फीसदी का उछाल देखने को मिला. वहीं, रियलिटी इंडेक्स करीब एक फीसदी तक टूट गया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़े- अरबाज खान का उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग ब्रेकअप पर खुलकर बोली मलाइका, नहीं रख पाता था खुश
आज के दिन निफ्टी पर इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा उछाल (These stocks showed the biggest jump on Nifty today)
NSE Nifty पर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर 2.13 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 2.05 फीसदी, इन्फोसिस (Infosys) में 1.54 फीसदी, एचसीएल टेक (HCL Tech) में 1.48 फीसदी और टीसीएस (TCS) में 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
निफ्टी पर इन शेयर पर आयी भारी गिरावट (Heavy fall on these stocks on Nifty)
NSE Nifty पर अपोलो हॉस्पिटल में 1.27 फीसदी, यूपीएल में 1.04 फीसदी, हिंडाल्को में 0.90 फीसदी, नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 0.69 फीसदी और बीपीसीएल (BPCL) में 0.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

आज रुपया 27 पैसे फिसलकर 82.80 पर पहुंचा (Rupee slips 27 paise to reach 82.80 today)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 27 पैसे फिसलकर 82.80 के स्तर पर क्लोज हुआ. इससे पिछले सत्र में यह 82.53 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
जानिए क्या कहते है शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स (Know what the experts of the stock market say)
एलकेपी सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च एस रंगनाथन ने कहा कि फाइनेंशियल सेक्टरों में तेजी से आज निफ्टी में 100 अंक से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. पीएसयू बैंक इंडेक्स (PSU Bank Index) में आज चार फीसदी का उछाल देखने को मिला.