Sunday, March 26, 2023
HomeShare MarketShare Market: 2 रुपये के शेयर ने 1 लाख का बनाया 3.85...

Share Market: 2 रुपये के शेयर ने 1 लाख का बनाया 3.85 करोड़ रुपये, निवेशक हुए मालामाल 

Share Market: अगर किसी निवेशक ने फंडामेंटल तलाश कर शेयर बाजार में कोई निवेश किया है, तो उसे उसका समर्थन करना चाहिए। कई बार देखा गया है कि कुछ शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को अमीर बना दिया है। ऐसा ही एक शेयर है मैरिको लिमिटेड। कंपनी के शेयरों ने चौंकाने वाले रिटर्न के जरिए निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आपको बता दें, यह FMCG सेक्टर की कंपनी है। मौजूदा दौर में इसका मार्केट कैप 70,167.91 करोड़ रुपये है।

समय के साथ शेयर की कीमतें कैसे बढ़ती हैं?

शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 542.05 रुपये रहा। 6 जुलाई 2001 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 2.81 रुपये थी। तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयर की कीमतों में 19,190.04 फीसदी का उछाल देखा गया है। यानी 2001 में कोई भी निवेशक जिसने इस शेयर पर 1 लाख रुपये का दांव लगाया होता उसे 35,587 शेयर मिले होते। 22 दिसंबर 2015 को कंपनी ने 1 शेयर के बदले 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। यानी पोजीशनल इनवेस्टर्स के शेयरों की संख्या बढ़कर 71,174 हो गई। यानी कोई भी निवेशक जिसने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका रिटर्न बढ़कर 3.85 करोड़ रुपये हो जाता।

th 46

2 रुपये के शेयर ने 1 लाख का बनाया 3.85 करोड़ रुपये, निवेशक हुए मालामाल 

निवेश के बारे में क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मैरिको के लिए 610 रुपये का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस शेयर को 540 रुपये से 547 रुपये तक खरीदना सही रहेगा. वहीं, स्टॉप लॉस 500 रुपये तय किया गया है. ब्रोकरेज अपने नोटों में लिखता है, ”स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों ने निफ्टी में हालिया तेजी से फायदा हुआ है। मैरिको जैसे शेयरों में आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इस सेगमेंट में नई पोजीशन ली जा सकती है।’

साल 2022 में मैरिको के शेयरों में 5.44 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 607.70 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का निचला स्तर 455.65 रुपये है। सरकार ने मैरिको में भी निवेश किया है। कंपनी में सरकार की 0.09 फीसदी हिस्सेदारी है। जून 2022 तक विदेशी निवेशकों के पास 25.16 फीसदी हिस्सेदारी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular