Saturday, June 10, 2023
HomeBusiness ideaमात्र 40 हजार रूपये में शुरू करे इन देसी मुर्गियों का बिजनेस...

मात्र 40 हजार रूपये में शुरू करे इन देसी मुर्गियों का बिजनेस और कमाए आमदनी से दुगना मुनाफा जल्द बन जाए लखपति यहाँ है देसी मुर्गिया पालन का देसी जुगाड़

मात्र 40 हजार रूपये में शुरू करे इन देसी मुर्गियों का बिजनेस और कमाए आमदनी से दुगना मुनाफा जल्द बन जाए लखपति यहाँ है देसी मुर्गिया पालन का देसी जुगाड़ कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं, जिसे आप गांव हो या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच मुर्गी पालन (Poultry farming) एक पॉपुलर बिजनेस के तौर पर उभर रहा है। इससे किसानों की अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है।

इस बिजनेस को आप घर पर 40,000-50,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसे घर के खाली जगह, आंगन या खेतों में शुरू कर सकते हैं। इस दौरान सबसे मूर्गी की नस्लों का सही तरीके से चुनाव करना सबसे जरूरी काम है।

मात्र 40 हजार रूपये में शुरू करे इन देसी मुर्गियों का बिजनेस और कमाए आमदनी से दुगना मुनाफा जल्द बन जाए लखपति यहाँ है देसी मुर्गिया पालन का देसी जुगाड़ Start the business of these indigenous chickens in just 40 thousand rupees

image 5

यह भी पढ़े- ट्रैक्टर वाले 5 रूपये के नोट को लेकर हो जाये Ready मालामाल बनने के लिए होगी धड़ा धड़ धनो की बौछार अगर है आपके पास ये नोट तो Call This Number To Sell Old Coin

अगर आप मुर्गी पालन से बढ़िया मुनाफा हासिल करना चाहते हैं तो कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ, केरी श्यामा, निर्भीक, श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी जैसी मुर्गियों को पाल सकते हैं। मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए नेशनल लाइवस्टॉक मिशन स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। इस स्कीम के तहत किसानों को पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है।

सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल

ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल
सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नेशनल लाइव स्टॉक पोर्टल पर भी विजिट कर कर सकते हैं। इसके अलावा नाबार्ड के तहत भी मुर्गी पालन के लिए किसानो को बढ़िया सब्सिडी दी जाती है इतना ही नहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों से लोन भी लिया जाता है

इतना मिलेगा मुनाफा इस बिज़नेस में

image 6

अगर आप 10 से 15 मुर्गियों के साथ इसके बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो करीब 50,000 रुपये लागत आएगी। आप इन्हें बाजार में बेंच सकते हैं। यह आपको लागत से दो गुना ज्यादा मुनाफा दे सकती हैं। सालभर में एक देसी मुर्गी लगभग 160 से 180 अंडे देती हैं। अगर आप अच्छी खासी संख्या में मुर्गियों को पालते हैं तो ये सालाना आपको लाखों का मुनाफा दे सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular