Adani Group Share Market News: Adani Group के 5 मजबूत शेयर, जो देंगे आपको रिकॉर्ड तोड़ प्रॉफिट, जानिए इन स्टॉक्स के नाम। अदानी समूह के भीतर सात अलग-अलग कंपनियां हैं जिनका नाम अदानी के नाम से ही शुरू होता है। इस समूह के लोगों ने कई अलग-अलग कंपनियों में निवेश किया है जो आज प्रगति के मामले में अग्रणी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच कंपनियों के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं, जहां निवेशकों को काफी अच्छा प्रॉफिट पिछले 2 सालों में मिला है।
Adani Enterprises Limited
भारत की प्रसिद्ध कंपनियों में से एक कंपनी अडानी की कंपनी है जिसका नाम अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड है। यह भारत में रक्षा और एयरोस्पेस, सौर एनर्जी के निर्माण, वाटर मैनेजमेंट, खनन, कृषि उत्पादों, हवाई अड्डों, खाद्य तेलों और खाद्य पदार्थों, डेटा सेंटर्स जैसे सर्विस मुहैया कराती है

कितना मिला निवेशकों को रिटर्न
अगर इस हमने के रिटर्न रेट की बात करें तो इसमें अभी तक 2800 प्रतिशत तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है जिसकी कीमत 1 मई 2020 को लगभग ₹141 के आसपास थी जो इस बढ़कर ₹4018 के आसपास हो गई है
Adani Green Energy Limited
भारत की बड़ी कंपनियों में से एक अदानी ग्रीन एनर्जी भी शामिल है जो रिन्यूएबल कंपनियों में से एक भारत की बड़ी कंपनी है। इसके पास वर्तमान में लगभग 20434 मेगा वाट की परियोजना है
कितना मिला निवेशकों को रिटर्न
इसके रिटर्न रेट की बात करें तो इसने अभी तक अपने निवेशकों को लगभग 1000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है जिसकी कीमत 1 मई 2020 को लगभग ₹210.44 के आसपास थी और अब यह 2012.69 रुपए के आसपास पहुंच चुकी है

Adani Power Limited
अदानी पावर लिमिटेड भी उन बड़ी कंपनियों में से आती है जिसमें निवेशकों को काफी ज्यादा प्रॉफिट बीते कुछ सालों में दिया है
कितना मिला निवेशकों को रिटर्न
इसके अगर रिटर्न रेट की बात करें तो इसमें भी 1000% तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है और इसकी कीमत 1 मई 2020 को लगभग ₹31.65 के आसपास थी जो अब बढ़कर वर्तमान में ₹315 के आसपास पहुंच चुकी है
ये भी पढ़े- Yes Bank के शेयर में 25 फीसदी का आया भारी उछाल, नई खबर के बाद क्या होगा अब देखे
Adani Wilmar Limited

अदानी विल्मर लिमिटेड को तो आप जानते ही होंगे जो भारत में गेहूं का आटा, दाल, चीनी, खाद्य तेल इत्यादि खाद्य पदार्थ को बनाती है और बेचती है। आपने फॉर्च्यून तेल का तो नाम सुना ही होगा जो इसी की ही कंपनी का प्रोडक्ट है
कितना मिला निवेशकों को रिटर्न
इस कंपनी के रिटर्न रेट की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को इस साल के अंदर 229 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का प्राइस 227 रुपए 7 फरवरी 2022 को था, जो आप ₹633 के आसपास कारोबार कर रहा है
Adani Ports and Special Economic Zone Limited
अब बात करते हैं पांचवी कंपनी के बारे में जिसका नाम अडानी पोर्ट्स है जिसे हम बंदरगाह के निर्माता के रूप में जानते हैं
कितना मिला निवेशकों को रिटर्न
यह भारत की बड़ी कंपनियों में से एक है जो बंदरगाह के निर्माण के लिए रिक्लेमेशन सॉल्यूशन मुहैया कराता है। इस कंपनी के रिटर्न रेट की बात की जाए तो इसने अपने निवेशकों को 304 प्रतिशत तक का रिटर्न 1.5 सालों के भीतर दिया है।
(Disclaimer: ग्रामीण मीडिया किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता है। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले किसी शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स से सलाह अवश्य ले)