Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजन57 की उम्र में आमिर खान जल्द करेंगे तीसरी शादी, दंगल की...

57 की उम्र में आमिर खान जल्द करेंगे तीसरी शादी, दंगल की इस एक्ट्रेस के साथ बंधेगे शादी के बंधन में, देखे तस्वीरें

Bollywood News: 57 की उम्र में आमिर खान जल्द करेंगे तीसरी शादी, दंगल की इस एक्ट्रेस के साथ बंधेगे शादी के बंधन में, देखे तस्वीरें। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब धमाल मचाया और वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमाई, लेकिन वह अपनी रियल लाइफ में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियों ने 1 से 2 बार शादी की। लेकिन फिर भी उनकी शादी नहीं चल पाई। इस लिस्ट में सैफ अली खान और आमिर खान का नाम सबसे पहले आता है।

ये भी पढ़े- महेंद्र सिंह धोनी से शादी करके पछता रही है साक्षी, इन गन्दी आदतों से हो गयी है परेशान, रात भर सोने नहीं देते, साक्षी का खुलासा

आमिर खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते है

799789865d10aae5e3c85c1ad337fdff1668786489467450 original

आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया। आमिर खान बेटी इरा ने कुछ दिन पहले अपने बॉयफ्रेंड से इंगेजमेंट की थी और इंगेजमेंट की पार्टी में बहुत से सितारों ने शिरकत की थी आमिर खान की पर्सनल लाइफ की वजह से वह काफी सुर्खियों बने रहते हैं। क्योंकि एक्टर दो बार शादी कर चुके हैं और तीसरी बार शादी करने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसकी वजह से तो काफी चर्चा में बने रहे। आमिर की पहली पत्नी किरण की बेटी इरा ने हाल ही में इंगेजमेंट किया।

आमिर खान जल्द करने वाले है तीसरी शादी

maxresdefault 3 3

किरण और आमिर खान का एक बेटा भी जिसका नाम आजाद है। लंबे समय साथ रहने के बाद आमिर खान ने दूसरी पत्नी से भी तलाक ले लिया। और वह तीसरी शादी करने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़े- ऐश्वर्या ने बनाया था मुकेश अंबानी के भाई के साथ रिश्ता, पैसो के लालच में किया था ये काम, देखिये चौकाने वाला खुलासा

आमिर खान करने वाले है फातिमा से शादी

बता दें कि आमिर खान की फिल्म दंगल में फातिमा ने आमिर की बेटी का रोल प्ले किया था। लेकिन अब इन दोनों के अफेयर की चर्चा सामने आ रही है। खबरों की मानें तो आमिर खान इन से जल्दी तीसरी शादी करने वाले हैं। हालांकि उनके और फातिमा की उम्र में बहुत बड़ा अंतर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular