64MP Camera और 8GB RAM वाले इस धाकड़ Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन को ले जाए तगड़े Discount में हाय ये कातिलाना लुक…. Oppo F21s Pro स्मार्टफोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.80 प्रतिशत, पीक ब्राइटनेस 600nits तक और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। डिवाइस SCHOTT Xensation Up प्रोटेक्शन के साथ आता है।
64MP Camera और 8GB RAM वाले इस धाकड़ Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन को ले जाए तगड़े Discount में हाय ये कातिलाना लुक….

Oppo F21s Pro 5G Display
Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस 1 ही वेरिएंट में आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को लॉक-अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Oppo F21s Pro 5G Battery
Oppo F21s Pro 5G स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.1, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5 mm का हेडफोन जैक मिलता है।

Oppo F21s Pro 5G Camera
Oppo F21s Pro 5G के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 2MP का मेक्रो लेंस और 2MP का मोनोक्रोम लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए AI Color पोट्रेट और डुअल व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Oppo F21s Pro 5G Price and Offer
जैसे कि हमने बताया यह फोन सिंगल वेरिएंट में आता है। Oppo F21s Pro 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। इस वक्त Amazon पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर इंस्टेंट 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 13,300 रुपये तक की भी छूट मिल रही है।
64mp camera or 8gb ram vala oppo f21s pro 5g smartphone 2022