Monday, December 4, 2023
HomeAutomobile6,674 रु की क़िस्त में बिना एक रूपए दिए आपके घर आ...

6,674 रु की क़िस्त में बिना एक रूपए दिए आपके घर आ जाएँगी Maruti की क्यूट सी कार, 25 के माइलेज से घूमे डगर-डगर

6,674 रु की क़िस्त में बिना एक रूपए दिए आपके घर आ जाएँगी Maruti की क्यूट सी कार, 25 के माइलेज से घूमे डगर-डगर. कार खरीदने का सब सोचते है पर बजट ना होने के कारन सब टालते रहते पर आज बताते है की बाजार में एक क्यूट और बेहतरीन माइलेज के साथ आने वाली कार मौजूद है. इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बनाती है. खास बात ये है कि बजट में आने वाली इस कार पर कंपनी आपको भारी भरकम छूट भी दे रही है. साथ ही आप इस कार को बिना डाउनपमेंट के बहुत ही कम आने वाली किस्तों में अपना बना सकते हैं. दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी एस प्रेसो (S Presso) की. मारुति एस प्रेसो कंपनी की बजट कारों में से एक है. इसको माइक्रो एसयूवी कहना भी गलत नहीं होगा. अपने बॉक्सी डिजाइन और जबर्दस्त माइलेज के चलते ये कार लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. आइये जानते हैं इस पर कंपनी कितनी छूट दे रही है.

यह भी पढ़े- Alto k10 से लेकर Swift तक की बैंड बजाने वाली कार 1 लाख रु में होंगी आपके द्वार, जानिए कहा मिल रही इतने सस्ते में

Maruti S-Presso की कीमत और इतनी मिल रही छूट

image 1044

सबसे पहले इसके कीमत की बात करे तो एस प्रेसा की कीमत 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपये है. मारुति एस प्रेसो को कंपनी 4 वेरिएंट में ऑफर करती है. ये कार आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल में उपलब्‍ध होगी. कार पर मारुति ने सितंबर में डिस्काउंट ऑफर किया है. ये डिस्काउंट 35 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस, 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर है. यानि कुल मिला कर एस प्रेसो पर कंपनी 59 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि इस डिस्काउंट का लाभ आप केवल 30 सितंबर तक ही उठा सकते हैं.

Maruti S-Presso को आसान किस्तों में लेने की जानकारी

image 1045

आपको बता दे की यदि आप इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो ये आपको दिल्ली में ऑन रोड करीब 4,73,787 रुपये का पड़ेगा. कंपनी फिलहाल कार पर 59 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में ये मॉडल आपको 414785 रुपये का मिलेगा. अब यदि आप 7 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर से इसकी ऑन रोड कीमत पर कार लोन लेते हैं तो ये इसकी ईएमआई 6,674 रुपये आएगी. वहीं आप ब्याज के तौर पर 7 साल में 1,45,790 रुपये चुकाएंगे. वहीं कुल आपको 5,60,575 रुपये देने होंगे. एस प्रेसा पर सभी बैंक व एनबीएफसी लोन दे रहे हैं हालांकि कार लोन बैंक की शर्तों और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़े- 1 लाख में घर पर खड़ी करे Creta की बत्ती बुझा देने वाली Maruti की दमदार SUV, अचंभित कर देने वाला माइलेज भी है साथ

Maruti S-Presso का दमदार इंजन और माइलेज

कार में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल पर 65.7 बीएचपी और सीएनजी पर 55.9 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है.

Maruti S-Presso के सेफ्टी फीचर्स भी है धमाकेदार

image 1046

एस प्रेसो में आपको कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. कार में आपको दो एयरबैग के साथ ही हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, ईबीडी के साथ एबीएस, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट के साथ फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ईएसपी मिलता है. इसी के साथ कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी और चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स भी हैं.

Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में और बैंक ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular