India में लांच हुआ WagonR का 7 सीटर वेरिएंट, धांसू लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ Ertiga की बजायी पुंगी, Maruti WagonR का एक और अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कम कीमत और अच्छा माइलेज ही मारुती कार की खासियत होती है। जी हाँ इस कार का कई लोग कब से इंतज़ार कर रहे है। सुजुकी वेगनआर कार की साइज़ अब बढ़ने वाली है। मारुति बहुत जल्द तोहफा देने वाले है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत भी काफी कम रखी गयी है। चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है।
Maruti WagonR अब आएगी 7 सीटर में (Maruti WagonR will now come in 7 seater)

ये बात तो हम सब जानते है कि मारुति कंपनी के पास एक से बढ़कर एक कार है। इसी के वजह से मारुति की मार्केट में अपनी एक अलग पहचान है। क्या आपको पता है मारुति कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब आपकी छोटी मारुति वैगन बड़ी होने वाली है। इसके फोटोज लगातार वायरल हो रहे है। चलिए आपको इसके इंजन और कीमत के बारे में बताते है।
Maruti WagonR में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन (Maruti WagonR will get two engine options)

अगर आप नयी Maruti WagonR लेने वाले है तो आपको इसमें दो इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इस कार का सबसे पहला इंजन 1 लीटर पेट्रोल का होगा जो 67ps की पावर और 89 mm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वही इसका दूसरा इंजन 1.2 लीटर का होगा जो 90 ps की पावर और 113 nm का पीकटॉर्क जनरेट करेगा
Maruti WagonR की क्या होगी कीमत (What will be the price of Maruti WagonR)

दरअसल न्यू Maruti WagonR की कीमत 5.47 लाख रुपये है। अगर आप इस कार का टॉप वेरिएंट लेते है तो इसकी कीमत 7 20 लाख रुपये है। अगर आप इस न्यू Maruti वैगनआर लेने का सोच रहे है तो ये सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली इकलौती कार बन जाएगी। maruti कंपनी इस बात का दावा करती है कि इसमें आपको 341 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा।