Monday, September 25, 2023
HomeTech newsबाप रे बाप फ़ोन है या बवाल, Realme के इस धांसू स्मार्टफोन...

बाप रे बाप फ़ोन है या बवाल, Realme के इस धांसू स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

बाप रे बाप फ़ोन है या बवाल, Realme के इस धांसू स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत। Realme 10 4G डुअल कैमरा के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसमें 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है।

Realme 10 4G को कंपनी ने धांसू फीचर्स के साथ किया लांच (The company launched Realme 10 4G with cool features)

maxresdefault 2022 11 09T191310.286 1

Realme 10 4G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो आज लॉन्च हो गया है। पिछले कई हफ्तों से इस फोन के लीक्स सामने आ रहे थे। लेकिन आज इसे कंपनी ने अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। Realme 10 4G में MediaTek Helio G99 SoC है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले भी है और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 33W सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 

Realme 10 4G

जानिए Realme 10 4G की कीमत और स्टोरेज के बारे में (Know about the price and storage of Realme 10 4G)

maxresdefault 2022 11 09T191242.680

की कीमत के लिए पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रहे थे। अब फोन को कंपनी ने बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 229 डॉलर (लगभग 18,600 रुपये) में लॉन्च किया है। फोन को 4 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल में 249 डॉलर (लगभग 2,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 269 डॉलर (लगभग 21,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है। फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 279 डॉलर (लगभग 22,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 299 डॉलर (लगभग 24,300 रुपये) है। फोन को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में पेश किया गया है। 

ये भी पढ़े- 108 MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी वाला Motorola 5G स्मार्टफोन मात्र 999 रूपये में, दे रहा है कम में बम फीचर्स

Realme 10 4G स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 के साथ MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर (Realme 10 4G smartphone will get MediaTek Helio G99 SoC processor with Android 12 based Realme UI 3.0)

sddefault 7

यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें दोनों नैनो सिम इस्तेमाल की जा सकती हैं। यह एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है। फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन है। यह फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। NTSC कलर गेमट के लिए यह 98% कवरेज को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सेफ्टी दी गई है। फोन में MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर है। साथ में 8 जीबी रैम और ARM G57 MC2 GPU की पेअरिंग है। फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है जिससे इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाया जा सकता है। 

ये भी पढ़े- क्यों खरीदे iPhone 14! जब iPhone 14 वाले फीचर्स मिल रहे Oppo के इस स्मार्टफोन में, मिलेंगे कम में बम फीचर्स

Realme 10 4G स्मार्टफोन में मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (Realme 10 4G smartphone will get 77 degree field of view with 50 megapixel camera)

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो यह डुअल कैमरा के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसमें 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में अल्ट्रा स्टीडी वीडियो, नाइट मोड, पनोरमिक व्यू, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट और एचडीआर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सेल्फी के लिए यह 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। 

maxresdefault 2022 11 09T191741.616

Realme 10 4G में मिलेगा 5000mAh बैटरी के साथ 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग (Realme 10 4G will get 5000mAh battery with 33W SuperWook fast charging)

Realme 10 4G में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.3, NFC, GPS/AGPS, ग्लोनास, बीईडू, गैलीलियो, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है। सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, मेग्नेटिक इंडक्शन, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर का सपोर्ट है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जिसके साथ 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसके डाइमेंशन 159.9×73.3×7.95mm और वजन 178 ग्राम है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular