Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobile80-90 दशक की फर्राटेदार बाइक Yamaha RX100 ने की धमाकेदार वापसी, पावरफुल इंजन...

80-90 दशक की फर्राटेदार बाइक Yamaha RX100 ने की धमाकेदार वापसी, पावरफुल इंजन के साथ मचाया तहलका

Yamaha RX100 Bike: 80-90 के दशक की फर्राटेदार बाइक Yamaha RX100 ने की धमाकेदार वापसी, पावरफुल इंजन के साथ मचाया तहलका, यामाहा अपनी 80 और 90 के दशक की रेट्रो बाइक को फिर से लाने की तैयारी में है। इस बाइक को 125cc से 250cc रेंज के बीच लाया जा सकता है और डिजाइन में बहुत-से नए अपडेट्स मिलने की उम्मीद है

यह भी पड़े- Jeep की नयी SUV उड़ा देगी Maruti Vitara के तोते, Amazing फीचर्स और अट्रेक्टिव लुक से मचाएगी मार्केट में गदर

80 के दशक की सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक है RX100 (RX100 is the fastest bike of the 80s)

38cfbb268fa497b7ed541c699378885b 1

80 के दशक की सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक, जो भारत की पहली स्पीड बाइक भी थी, जल्द ही वापसी करने वाली है। Yamaha अपनी लिजेंडरी RX100 बाइक को वापस लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस बार इसमें पहले से बड़ा इंजन दिया जा रहा है। तो चलिए 2 स्ट्रोक वाली ‘पॉकेट रॉकेट’ कही जाने वाली इस बाइक के बारे में जानते हैं।

यह भी पड़े: Keeway ने लांच की रेट्रो डिजाइन वाली धाकड़ बाइक, रॉयल एनफील्ड का करेगी सूपड़ा साफ, देखिये दमदार फीचर्स और कीमत

कम्पनी ने दिये वापसी के संकेत (The company gave signs of return)

567e27c93d10bd205976e8816edf6988

यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने कुछ समय पहले कहा था कि आरएक्स100 वापसी कर रहा है। उनके मुताबिक, RX100 का नाम को सहेज कर रखा गया है और अब तक किसी दूसरी मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल नहीं किया गया है। अब कंपनी अपने समय की आइकॉनिक बाइक को वापस लाने की तैयारी कर रही है।

कैसा होगा RX100 बाइक का इंजन (What will be the engine of RX100 bike)

yamaha rx 100 amp 7660400 m

उम्मीद की जा रही है कि नई अपकमिंग आरएक्स100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुलकम्पनी के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।

RX100 बाइक का डिजाइन (RX100 Bike Design)

88a5113c19adf7d5caf62ea508777739

नई Yamaha RX100 में इंजन के साथ ही अपडेटेड डिजाइन और अपने रेट्रो लुक में पेश किये जाने की योजना है। RX100 का एक आधुनिक अवतार 2026 के बाद लाने की उम्मीद है, क्योंकि खबर है कि कंपनी 2025 तक पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी में है।

RX100 बाइक में मिलेंगे ये तूफानी फीचर्स (These stormy features will be available in RX100 bike)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Yamaha RX100 बाइक को 1985 में लॉन्च किया गया था और उस समय यह 98cc वाली टू-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन के साथ आती थी। इस बाइक की खासियत थी कि यह महज 7 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती थी। इस स्पीड के साथ इस बाइक ने आते ही बाजार में धमाल मचा दिया था। इस वजह से बाइक को वापस लाना कंपनी के लिए एक चुनौती भी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular