Thursday, March 30, 2023
HomeUncategorized90 के दशक की पसंदीदा बाइक Yamaha RX100 जल्द होंगी रिलॉन्च, अपडेटेड...

90 के दशक की पसंदीदा बाइक Yamaha RX100 जल्द होंगी रिलॉन्च, अपडेटेड फीचर्स और नए लुक में एक बार फिर मचाएंगी भौकाल

Yamaha RX100 2023: 90 के दशक की पसंदीदा बाइक Yamaha RX100 जल्द होंगी रिलॉन्च, अपडेटेड फीचर्स और नए लुक में एक बार फिर मचाएंगी भौकाल यामाहा की RX 100 को साल 1985 में पहली बार लॉन्च किया गया था और इसकी प्रोडक्शन साल 1996 तक चली थी. लगभग 11 सालों के सफर में इस बाइक ने लाखों राइडर्स के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. अब एक बार फिर यामाहा आरएक्स 100 के रिलॉन्च की चर्चाये सुर्खियों में है आइये जानते है कैसा होंगा नयी आरएक्स 100 का स्पेसिफिकेशन।

यह भी पढ़े:- कच्ची पक्की सड़क की बेताज बादशाह Hero की ये बाइक सदियों से बनी हुई है लोगो की पहली पसंद, सस्ती कीमत में 80…

Yamaha RX100 लॉन्चिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ समय पहले यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने इस बात का खुलासा किया कि यामाहा का RX100 को लेकर भविष्य के लिए प्लान है और इसीलिए कंपनी ने RX100 मॉनीकर का अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है. उनके इस बयान को RX100 के वापस आने की ओर इशारे के रूप में देखा जा सकता है. लेकिन, बड़ी बात है कि पुरानी Yamaha RX100 को पुराने अंदाज में ही वापस नहीं लाया जा सकता क्योंकि वह टू-स्ट्रोक इंजन पर बेस्ड थी, जो कड़े BS6 उत्सर्जन मानदंडों पर खरा नहीं उतर सकता है.

Untitled 45

अपडेट इंजन के साथ नज़र आएँगी RX 100

अगर यामाहा आरएक्स 100 को वापस लाती है तो इसमें बड़ा इंजन दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है.

यह भी पढ़े:- Creta की बादशाहत को छू मंतर करने आ रही है Citroen की धाकड़ SUV, स्टाइलिश लुक से मचाएंगी तहलका देखें कीमत और रेंज

RX100 लॉन्चिंग

RX100 के फिर से लॉन्च होने का समय अभी दूर है. इसके लिए लोगों को काफी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाह अपनी RX100  को लाती है तो 2025 से पहले नहीं ला पाएगी. कंपनी इसे 2026 के लिए प्लान कर सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular