Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobile90 के दशक की किंग Yamaha RX 100 करेगी JAWA का पत्ता...

90 के दशक की किंग Yamaha RX 100 करेगी JAWA का पत्ता साफ, एशियाई मार्केट में पहचान दिलाने वाली एकमात्र बाइक, देखे कब होगी लांच

New Yamaha RX 100 Launch: 90 के दशक की किंग Yamaha RX 100 करेगी JAWA का पत्ता साफ, एशियाई मार्केट में पहचान दिलाने वाली एकमात्र बाइक, देखे कब होगी लांच। जल्द धमाका मचाएंगी RX 100, जानिए कब अब इस अट्रैक्टिव लुक में नजर आयेगी न्यू Yamaha RX 100, इस नए लुक में देगी Bullet वाली फीलिंग, देखे इसकी शोरूम प्राइस, किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना Yamaha RX 100 का अचानक Production बंद होने और फिर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर ये मोटरसाइकिल चर्चा में है।

एशियाई मार्केट में पहचान दिलाने वाली राजा बाइक है Yamaha RX 100 (Yamaha RX 100 is the king bike to be recognized in the Asian market)

maxresdefault 2022 11 23T190756.646 1

एशियन मार्केट में पहचान दिलाने वाली Yamaha RX 100 को जल्द लॉन्च किया जाएगा The Yamaha RX 100 that will make a mark in the Asian market will be launched soon, Yamaha RX 100 Yamaha को Asian Market में पहचान दिलाने वाली इस मोटरसाइकिल के बंद होने के पीछे की कहानियां भी दिलचस्प हैं। लेकिन अब इसके Relaunch ‌की चर्चा है और इस बात को खुद यामाहा ने भी माना है कि वे इस Motorcycle के new model पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इसको लॉन्च भी किया जाएगा।

ये भी पढ़े- इलेक्ट्रिक वर्जन में अपना जलवा दिखाने आ रही है Honda की ये नेक्स्ट जनरेशन धांसू स्कूटी, महिलाओं के लिए होंगे इसमें कॉस्मेटिक फीचर्स, कीमत मात्र इतनी

जानिए Yamaha RX 100 का प्रोडक्शन क्यों बंद कर दिया था (Know why the production of Yamaha RX 100 was stopped)

maxresdefault 2022 11 23T191228.147

Yamaha की True Legendary Bike में से एक RX100 के बंद होने के पीछे भी कई कहानियां है लेकिन सच ये है कि इस two stroke bike production 1996 में इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि ये pollution norms को पूरा नहीं कर रही थी। इसके बाद इसकी कई Generations भी लॉन्च की गईं जिनमें से RXZ और RX135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लेकिन उन दोनों का प्रोडक्‍शन भी बाद में इन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया।

पुरानी शान के साथ वापस लौटेगी Yamaha RX 100 (Yamaha RX 100 will return with old glory)

Untitled 5 1

अब सवाल ये उठता है कि क्या RX100 अपनी पुरानी शान के साथ ही वापस लौटेगी, या किसी अन्य 100 सीसी की बाइक की तरह केवल एवरेज ड्रिवन बाइक बन कर गुमनामी में खो जाएगी। आइये जानते हैं इस मोटरसाइकिल के इतिहास से लेकर आज तक की कहानी।

ये भी पढ़े- Bajaj की इस नई बाइक के आगे फीकी पड़ी TVS Apache, जबरदस्त माइलेज के साथ अट्रैक्टिव लुक, धांसू फीचर्स और कीमत भी है कम

21st सेंचुरी के हिसाब से तैयार होगी नयी Yamaha RX 100 (The new Yamaha RX 100 will be ready for the 21st century)

maxresdefault 2022 11 23T191127.817 1

90 के दशक की यह बाइक आज भी लोगों के बीच सुर्ख़ियों में बनी रहती है कई लोग इसे मॉडिफाई कार करके चला रहे हैं। अब जब इंजन को ही पूरी तरह से बदला जाएगा तो ये कहना गलत नहीं होगी कि पुरानी RX100 की फीलिंग तो नहीं ही होगी। साथ ही इंजन के टू स्ट्रोक से 4 स्ट्रोक में बदलने के कारण मोटरसाइकिल का पंच कहीं न कहीं खत्म होगा। लेकिन ये Futuristic होगी और आज के हिसाब से तैयार की जाएगी।

1983 में “Ambassador-350” नाम से किया था लांच (Launched in 1983 under the name “Ambassador-350”.)

maxresdefault 2022 11 23T191341.284

अपनी सफलता को देखते हुए Yamaha ने इस बाइक को भारतीय बाजारों में भी लॉन्च करने का फैसला किया. 1983 में, यामाहा ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ मिलकर RD-350 के भारतीय संस्करण को “Ambassador-350” नाम से पेश किया। रेसिंग के शौकीन यहां थे, लेकिन विदेशों की तुलना में उनकी संख्या बहुत कम थी। देश की अर्थव्यवस्था भी ग्रामीण और कृषि प्रधान थी। बाजार नहीं खुला। ऐसे में इसकी महंगी कीमतों के चलते लोग इससे दूर हो गए।

पुरानी से ज्यादा अच्छे फीचर्स मिलेंगे इस नई Yamaha RX 100 (This new Yamaha RX 100 will get better features than the old one)

यामाहा कंपनी अब वापस से RX 100 बाइक को लॉन्च करने जा रही है आइए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स को गौरतलब है कि यामाहा की बाइक पुरानी बाइक जैसी ही है इसकी सीड्स की डिजाइन पुराने लुक में ही नजर आ रही है पर इस बार कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स भी दे रही है यह बाइक एक किफायती सेगमेंट में दस्तक दे सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular