Saturday, June 10, 2023
Homeखाना खजानाAalu Matar Sabji Recipe: ग्रेवी वाली आलू मटर की सब्जी

Aalu Matar Sabji Recipe: ग्रेवी वाली आलू मटर की सब्जी

Aalu Matar Sabji Recipe: बड़ी आसानी से और तुरंत बन जाने वाली आलू मटर की सब्जी सभी के घरों में अक्सर बनाई जाती है. सूखी और तरीदार दोनों ही तरह से तैयार होने वाली इस करी का स्वाद बेहद बढ़िया होता है. तो आइए जाने आज हम आप को स्वाद से भरी आलू मटर की सब्जी बनाने का तरीका बातएंगे.

maxresdefault 38

Aalu Matar Sabji Recipe: ग्रेवी वाली आलू मटर की सब्जी

आलू मटर की सब्जी के लिए आवश्यक सामग्री

742407 aalo matar recipe
  • मटर – 1 कप
  • उबले आलू – 4 (300 ग्राम)
  • टमाटर – 2 (150 ग्राम)
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक – 1 इंच टुकडा़
  • हरा धनिया – 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • तेल – 2 से 3 टेबल स्पून
  • जीरा – ½ छोटी चम्मच
  • हींग – 1 पिंच
  • हल्दी पाउडर – ½ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
  • गरम मसाला- ¼ छोटी चम्मच
  • नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

Aalu Matar Sabji Recipe: ग्रेवी वाली आलू मटर की सब्जी

maxresdefault 39

आलू मटर की सब्जी बनाने की विधि

सबसे पहले टमाटर का पेस्ट तैयार कर लीजिए. टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को एक साथ मिक्सी में डालकर पीस लीजिए, टमाटर का पेस्ट बन जाएगा.

पेस्ट बनाने के बाद, पैन में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर जीरा और हींग डाल दीजिए. जीरा चटखने के बाद हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और पिसा हुआ टमाटर-मिर्च-अदरक का पेस्ट डाल दीजिए और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. मसाले को तब तक भूनिए जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.

aloo mutter recipe

मसाला भुन जाने पर इसमें मटर के दाने डाल दीजिए और इसे मिक्स कीजिए. मटर को ढक दीजिए और धीमी आंच पर 2 से 3 मिनिट मटर के दानों को पकने दीजिए. इसी दौरान, उबले हुए आलू को छील लीजिए.

बाद में, मटर को हाथ से दबाकर चैक कीजिए. मटर नरम होने पर इसमें आलू को हाथ से तोड़कर डाल दीजिए. इन्हें मिक्स करके आंच तेज कर लीजिए और 1 से 2 मिनिट आलू मटर को लगातर चलाते हुए भून लीजिए. Aalu Matar Sabji Recipe

फिर, सब्जी में 1 कप पानी डाल दीजिए. साथ ही, नमक, गरम मसाला और थोडा़ सा हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. सब्जी को ढककर 3 से 4 मिनिट पकने दीजिए.

Aloo Matar without Onion

यह भी पढ़े: आलू के स्नैक्स टेस्ट में बेस्ट और आप के नास्ते के लिए सबसे बेस्ट

4 मिनिट बाद, मटर आलू की सब्जी बनकर के तैयार है, गैस बंद कर दीजिए. सब्जी को किसी प्याले में निकाल लीजिए. सब्जी के ऊपर थोड़ा हरा धनिया डालकर गार्निश कर दीजिए. साथ ही, इसे और स्वादिष्ट बनाने के लिए इसके ऊपर 1 चम्मच घी भी डाल दीजिए. गरम-गरम आलू मटर की सब्जी को फुल्के, परांठे, पूरी या चावल के साथ परोसिए और चाव से खाइए. Aalu Matar Sabji Recipe

RELATED ARTICLES

Most Popular