Tuesday, March 28, 2023
HomeमनोरंजनAamir Khan: आमिर खान स्टारर मूवी "लाल सिंह चड्डा" ओटीटी प्लेटफार्म पर...

Aamir Khan: आमिर खान स्टारर मूवी “लाल सिंह चड्डा” ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़

Aamir Khan: आमिर खान स्टारर मूवी लाल सिंह चड्डा ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ अद्वैत चंदन ने डायरेक्शन में बनी आमिर खान और करीना कपूर स्टारर मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. हालांकि आमिर खान ने फिल्म रिलीज से पहले ऐलान किया था कि उनकी फिल्म छह महीने बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकेगी. लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हुए प्रदर्शन को देखते हुए निर्माताओं ने उस बात को भुलाते हुए फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला ले लिया है. इस तरह आमिर खान का यह ऐलान बेकार ही गया.

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

आमिर खान की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 20 अक्तूबर को रिलीज हो रही है. इस तरह लाल सिंह चड्ढा रिलीज के दो महीने बाद ही ओटीटी पर आ रही है. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को अक्षय कुमार स्टारर मूवी रक्षा बंधन के साथ बॉक्स ऑफिस पर मुकाबले में उतरी थी. लेकिन फिल्म दर्शकों को ज्यादा लुभा नहीं पायी और बुरी तरह फ्लॉप हो गयी।

Laal-Singh-Chaddha-2

इतने करोड़ में बेचीं गयी है मूवी

पहले खबर तो यह थी की नेटफ्लिक्स को फिल्म 160 करोड़ रुपये में बेची गई है. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म को नेटफ्लिक्स ने 50 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि कहा जा रहा था फिल्म के लिए निर्माता कम से कम 125 करोड़ रुपये मांग रहे थे. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस पर अमल नहीं किया. इस तरह ओटीटी में भी फिल्म एक एवरेज कीमत में बिकी है.
अगर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बॉक्स ऑफिस जर्नी की बात करें तो इसने सिनेमाघरों से लगभग 60 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. जबकि फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म के निर्माताओं को फिल्म से बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular