Malaika Arora: आप जैसा कोई मेरी…गाने पर आईटम गर्ल मलाइका की अदाओ ने ढाया कहर, डांस देख फैन्स हुए घायल अगले महीने रिलीज के तैयार आयुष्मान खुराना स्टारर एन एक्शन हीरो का गाना आप जैसा कोई… आज रिलीज किया गया. गाने में मालाइका अरोड़ा डांस कर रही हैं और उनकी अदाएं देख कर फैन्स उत्साहित हैं.
चार साल बाद बड़े परदे पर मलाइका करेगी कमबैक

चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहीं मलाइका अरोड़ा का डांस आप जैस कोई मेरी जिंदगी में आए… आज रिलीज हुआ. 1980 की फिल्म कुर्बानी का यह गाना आयुष्मा खुराना स्टारर फिल्म एन एक्शन हीरो के लिए री-क्रिएट किया गया है. जिसमें मलाइका डांस करती नजर आ रही हैं. गाने के रिलीज होने के घंटा भर के अंदर ही इसके व्यू लाखों में पहुंच गए और मलाइका की अदाओं से घायल लोगों ने तारीफ के पुल बांध दिए. इस गाने में मलिका के साथ आयुष्मान खुराना भी उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत भी हैं.
यह भी देखे : अपने लाइफ के खास मोमेंट की Bipasha Bashu ने शेयर की तस्वीरें, फोटोज देख फैंस की आँखे हुई नम, देखिये नन्ही सी परी को
लगातार सुर्खियों में बानी रहती थी मलाइका अरोरा
अर्जुन कपूर से अपनी नजदीकियों और जिम तथा बॉलीवुड पार्टियों में आने-जाने के दौरान पैपराजी द्वारा खींची जाने वाली तस्वीरों के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाली मलाइका अरोड़ा के फैन्स उनकी इस वापसी से उत्साहित हैं. छैंया छैंया से लेकर मुन्नी बदनाम हुई तक तमाम फिल्मों में अपने आइडम डांस से धूम मचाने वाली मलाइका चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. इस गाने में मलाइका का ग्लैमरस और हॉट अंदाज लोगों को आकर्षित कर रहा है. फिल्म कुर्बानी में यह गाना जीनत अमान पर फिल्माया गया था और इसे देखकर आज भी लोग तारीफ करते हैं. एन एक्शन हीरो के लिए इस गाने को तनिष्क बागची ने री-क्रिएट किया और जारा एस.खान तथा अल्तमश फरीद ने इसे गाया है.
यह भी देखे: 70-80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जयाप्रदा का बदल गया है पूरा लुक, फोटो देख फैंस बोले- ‘एज इज जस्ट ए नंबर’
फिल्म में आइटम डांसर के रूप में आएगी नजर

एन एक्शन हीरो दो दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म इंडस्ट्री के एक फेवरेट एक्शन हीरो की इस कहानी में छैंया छैंया गर्ल भी बॉलीवुड की एक आइटम डांसर के रूप में नजर आएंगी. सूत्रों की मानें तो वह आइटम नंबर के साथ एक छोटा-सा रोल भी करती दिखेंगी. सूत्रों का कहना है कि वह कुछेक दृश्यों में मलाइका अरोड़ा के ही रूप में नजर आएंगी, जो किसी फिल्म के सैट पर हैं. शूटिंग कर रही हैं. 49 साल की मलाइका के दबंग में मुन्नी बदनाम हुई, हाउस फुल 2 में अनारकली डिस्को चली और कांटे के माही वे जैसे आइटम नंबरों की वजह से फैन्स में खूब लोकप्रिय हैं, लेकिन आज भी शाहरुख खान के साथ फिल्म दिल से में चलती रेलगाड़ी की छत पर फिल्माए उनके छैंया छैंया डांस को सबसे बेहतरीन माना जाता है.