Monday, October 2, 2023
HomeUncategorizedईशा गुप्ता ने कई अरसे बाद पहने पुरे कपड़े, देशी अंदाज देख...

ईशा गुप्ता ने कई अरसे बाद पहने पुरे कपड़े, देशी अंदाज देख शॉक हुए फैंस, बोले- आज चांद कहां से निकला

Aashram 3 Ki Esha Gupta Desi Look: आश्रम 3 (Aashram 3) वेब सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ स्टीमी सीन्स देकर फैंस के बीच सनसनी बढ़ाने वाली ईशा गुप्ता (Esha Gupta) इस बार नए अंदाज में नजर आई हैं. ईशा गुप्ता अकसर ही सोशल मीडिया में बिकिनी में फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. पर इस बार के उनके लुक ने फैंस को मदहोश कर दिया है. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ईशा के लुक ने फैंस को बनाया दीवाना

पैपराजी ने ईशा गुप्ता को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस बार वो एक अलग ही अंदाज में नजर आई. ईशा ने सलवार सूट पहना था, साथ में दुपट्टा भी लिया हुआ था. लाइम ग्रीन कलर के इस सूट के साथ ईशा ने हल्के ब्लू कलर का दुपट्टा लिया हुआ था. ईशा ने सिंपल मेकअप • किया था और छोट-छोटे इधर रिंग भी पहने हुए थे. खुले लहराते बालों में ईशा का ये देसी अंदाज जिसने भी देखा उसके दिल में बस गया.

ग्रीन कलर के शूट में लग रही है बला की खूबसूरत

कमेंट कर तारीफों के बांधे पुल

सोशल मीडिया में ईशा के इस देसी लुक की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. यूजर्स कमेंट कर ईशा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मजेदार चुटकी भी ले रहे हैं. इंटरनेट पर अपने बोल्ड तस्वीरों से छाई रहने वाली ईशा ने इस भारतीय लुक से सभी का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- “ये कितनी खूबसूरत है. वहीं एक यूजर ने लिखा- “बेहद सुंदर दूसरे यूजर ने लिखा “आज चांद कहां से निकला.” तो वहीं कुछ युजर्स कमेंट कर ईशा के इस लुक पर चुटकी ले रहे हैं. एक ने लिखा- “मिरेकल मिरेकल”, तो एक दूसरे यूजर ने लिखा “नामुमकिन “

आपको बता दें रणवीर सिंह की तरह ईशा भी न्यूड शूट करा चुकी हैं. वो अकसर ही बिकिनी में अपनी बिंदास तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के पास इस समय कई वेब सीरीज लाइन अप हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular