Saturday, June 10, 2023
HomeAstrologyकाम की बातअब नहीं निकलेंगे ATM से पैसे, ATM यूजर्स को करना पड़ सकता...

अब नहीं निकलेंगे ATM से पैसे, ATM यूजर्स को करना पड़ सकता है दिक्ततों का सामना, जानिए क्या है पूरा मामला

New Rules: अब नहीं निकलेंगे ATM से पैसे, ATM यूजर्स को करना पड़ सकता है दिक्ततों का सामना, जानिए की क्या है पूरा मामला आज नवंबर महीने का अंतिम दिन है और कल से दिसंबर शुरू होने वाला है. यूं तो एक जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है, जिसके साथ नए बदलाव देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार दिसंबर का महीना भी अपने साथ नया चेंज लेकर आ रहा है. इन बदलावों का सीधा असर हमारे रोजाना के जीवन और दिनचर्या पर पड़ने वाला है. इन्हीं बदलावों में से एक है.

यहाँ जानिए ATM से पैसे निकलने का नया तरीका

ए़टीएम से पैसे निकालने का तरीका. हालांकि इसमें आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि आप ए़टीएम से पैसा नहीं निकाल सकेंगे. आपको तो बस इसके लिए एक छोटी से प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा. हालांकि पैसे निकालने का यह तरीका बेहद ही सरल है.

यह भी जाने :लाइव इंटरव्यू में हर्षा भोगले पर भड़के ऋषभ पंत, लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर किये थे ऋषभ से सवाल

जानिए क्या है ATM से पैसे निकलने की पूरी प्रकिया

Touchless Cash Withdrawal

दरअसल, एक दिसंबर से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बदल सकता है. क्योंकि एटीएम से पैसे निकालने का जो तरीका अभी चलन में है, उसमें फ्रॉड होने की ज्यादा आशंका बनी रहती है. ताजा  जानकारी के अनुसार देश का जानामाना बैंक पंजाब नेशनल बैंक दिसंबर में एटीएम से पैसा निकालने  के तरीके में बदलाव ला सकता है. नए प्रक्रिया के अनुसार एक दिसंबर से जैसे ही आप अपना एटीएम कार्ड एटीएम में इन्सर्ट करोगो तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) जेनरेट होगा. अब आपको यह ओटीपी नंबर एटीएम स्क्रीन कर दिए कॉलम में भरना होना और ऐसा करने बाद में आप एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे.

ये भी पढ़े- Wheat New Rate: गेहूँ के दामों में आया भारी उछाल, 400 से 500 रूपये प्रति क्विंटल तेज हुआ रेट, देखे नए रेट

दिसम्बर महीने में 13 दिन रहेगा बैंक में अवकाश

इसके साथ ही आपको बता दें कि दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन अवकाशों में सेकेंड और फॉर्थ शनिवार भी शामिल हैं, इसके साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस डे, 31 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती शामिल हैं. इन दिनों में बैंकों की छुट्टी रहेगी और कामकाज बंद रहेगा. हालांकि ऑनलाइन प्रोसेस चलता रहेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular