Thursday, March 30, 2023
HomeमनोरंजनActress Deepika Singh: संध्या बींधड़ी ने तोड़ी सारी हदे और किया बारिश...

Actress Deepika Singh: संध्या बींधड़ी ने तोड़ी सारी हदे और किया बारिश में जमकर डांस, देखे Video

Actress Deepika Singh: टेलीविजन जगत की संध्या बींदणी यानी अभिनेत्री दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी खास वजह से छाई रहती हैं। अपने अभिनय और स्टाइल की वजह से दीपिका युवाओं की चहेती बनी हुई हैं।सोशल मीडिया पर दीपिका सिंह के वीडियोज देखते ही देखते वायरल होने लगते हैं। फैंस उनके डांसिंग स्टाइल के भी कायल हैं। हाल ही में दीपिका ने पहाड़ों के बीच पंचगनी में छुट्टियां मनाई और एक वीडियो भी यहां से शेयर किया है जो उनके फैंस को खूब लुभा रहा है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपिका सिंह ने मस्ती में झूमते-नाचते एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी क्यूट नजर आ रही हैं। दीपिका पंचगनी में हल्की-हल्की बारिश और कोहरे के बीच पहाड़ी रास्ते में डांस करती दिख रही हैं। वह मस्ती में झूमते हुए शानदार डांस मूव्स कर रही हैं। क्रॉप टॉप और जीन्स में उनका कैजुअल लुक बड़ा ही क्यूट लग रहा है। दीपिका के इस वीडियो पर महज कुछ घंटों में 20 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

https://www.instagram.com/reel/ChY5nEJjzUD/?utm_source=ig_embed&ig_rid=244befbd-4c27-4b68-a5d6-58a84d6d134c

फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए बिंदास अंदाज और डांस के साथ ही उनके लुक्स की भी तारीफ कर रहे है। एक ने लिखा वाह जबरदस्त। दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, कमाल का डांस। बता दें कि दीपिका सिंह को पॉपुलैरिटी उनके टीवी शो ‘दिया और बाती हम’ से मिली थी और अब ये टीवी एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। उनकी इस मूवी को कोई और नहीं बल्कि उनके हसबैंड ही डायरेक्ट कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular