Thursday, March 30, 2023
HomeBusiness ideaAdani Group: NDTV के अलावा बीते दो साल मेगौतम अडानी इन कंपनियों...

Adani Group: NDTV के अलावा बीते दो साल मेगौतम अडानी इन कंपनियों पर लगाया दांव, कुछ कंपनियों से घटाई हिस्सेदारी

Adani Group: NDTV के अलावा बीते दो साल में गौतम अडानी इन कंपनियों पर लगाया दांव, कुछ कंपनियों से घटाई हिस्सेदारी

गौतम अडानी पिछले कुछ सालों में एक बाद एक नई डील कर चुके हैं। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने मंगलवार को एनडीटीवी (NDTV) के 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया। पिछले दो साल में गौतम अडानी ने एक के बाद एक कई कंपनियों को खरीदा है। आइए डालते हैं एक नजर गौतम अडानी के बीते दो साल के सफर पर-

मीडिया

गौतम अडानी की कंपनी ने मंगलवार को एनडीटीवी में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण का ऐलान किया। अडानी समूह ने इससे पहले बिजनेस मैन मुकेश अंबानी से पूर्व में जुड़ी एक कंपनी का अधिग्रहण किया था। इस कंपनी ने 2008-09 में एनडीटीवी को 250 करोड़ रुपये का लोन दिया था।

अडानी समूह की कंपनी ने इस लोन को अब समाचार चैनल में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदलने के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया है। समूह ने मंगलवार को बयान में कहा कि इसी के साथ उसने एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 493 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की है।

पॉवर सेक्टर

अडानी पॉवर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी थरमल पॉवर प्रोड्यूर कंपनी है। कंपनी ने 19 अगस्त को दी जानकारी में कि कंपनी ने छत्तीसगढ़ के डीबी पावर का अधिग्रहण कर लिया है। यह डील 7,017 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर है।

सड़क

4 अगस्त को अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि वो Macquarie Asia Infrastructure के आंध्र प्रदेश और गुजरात मे टोल रोड यूनिट को 31.10 अरब रुपये में खरीदा है।

पोर्ट सेक्टर

इजराइल ने 14 जुलाई को कहा था कि वह अपने प्रमुख कारोबार हाइफ़ा पोर्ट को अडानी ग्रुप को बेचेगा। बयान के मुताबिक, यह डील 4.1 बिलियन शेकेल (1.18 बिलियन डॉलर) लगभग 9500 करोड़ रुपये में हुई है।

सीमेंट

इस साल मई में अडानी समूह ने होल्सिम के भारत में मौजूद बिजनेस को 10.5 अरब डॉलर में खरीदा है। जिसके कंपनी देश के दूसरी सबसे सीमेंट उत्पादक कंपनी बन गई।

क्या कुछ बेचा है उन्होंने?

फ्रांस की टोटल एनर्जी ने जून में दी जानकारी में बताया था कि कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस डील के अनुसार फ्रांस की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के साथ मिलकर विश्व के सबसे बड़े हाइड्रोजन इकोसिस्टम को डेवलेप करेंगे।

जनवरी 2021 टोटल एनर्जी ने कहा था कि वो वह 2.5 अरब डॉलर में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में शेयर और सोलर पॉवर एसेट को खरीदा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular