Bollywood News : अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन जल्द करेगी बॉलीवुड में डेब्यू, खूबसूरती के मामले में काजोल से है कई गुना आगे। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स अगले साल अपनी शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में फैंस अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन के बारे में भी जानना चाहते हैं.
सलाम वेंकी में नजर आएगी काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही सलाम वेंकी में नजर आयेंगी जो डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित एक युवा लड़के कोलावेन्नु वेंकटेश पर आधारित एक वास्तविक कहानी है. 2004 में उनका निधन हो गया. उनके निधन ने भारत में इच्छामृत्यु के बारे में एक राष्ट्रीय बहस छेड़ दी थी. फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया है और इसमें काजोल के साथ विशाल जेठवा हैं और यह मां-बेटे के रिश्ते को दर्शाती है. काजोल ने फिल्म में एक मजबूत सुपर मॉम का किरदार निभाया है और रीयल लाइफ में भी एक्ट्रेस एक केयरिंग मॉम हैं
यह भी देखे : हैरी ब्रूक के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, टेस्ट मैच में दिलाया T-20 का मजा, 6 गेंद में जड़े 6 चौके
न्यासा देवगन का नहीं है एक्टिंग करने का कोई प्लान

सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स अगले साल अपनी शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में फैंस अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन के बारे में भी जानना चाहते हैं. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में जब उनकी बेटी ने जल्द ही किसी भी समय अभिनय करने की इच्छा पर चर्चा की है. इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, ‘नहीं, अभी उनका एक्टिंग करने का कोई प्लान नहीं है. वह इस समय पढ़ाई कर रही हैं और मजे कर रही हैं.”
अजय देवगन ने किया बड़ा खुलासा
इससे पहले जब अजय देवगन से फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में यही सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा, “मेरी बेटी को भूल जाओ … मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना चाहती है क्योंकि इस पल तक उसने से लेकर उदासीनता दिखाई है. बच्चों के साथ कभी भी बदल सकता हूं. मुझे नहीं पता. वह विदेश में है, अभी पढ़ रही है. ”
अपनी ब्यूटी और हेल्थ पर न्यासा देती है काफी ध्यान

बता दें कि न्यासा देवगन अब काफी ग्लैमरस हो गई है. न्यासा बीते कुछ सालों में काफी बदल गई हैं. अपने ट्रांसफोर्मेशन को लेकर काफी समय से वो चर्चा में हैं. उनके ट्रांसफोर्मेशन का क्या राज है, इसपर उनकी मां और एक्ट्रेस काजोल ने डीएनए से खास बातचीत में कहा था कि, ‘न्यासा इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें ब्यूटी और हेल्थ के बारे में सब कुछ पता है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा की न्यासा सप्ताह में दो से तीन बार फेस मास्क यूज करती है, और वो ये सलाह मुझे भी देती हैं.