Monday, May 29, 2023
HomeमनोरंजनBollywood News: अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन जल्द करेगी बॉलीवुड में...

Bollywood News: अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन जल्द करेगी बॉलीवुड में डेब्यू, खूबसूरती के मामले में काजोल से है कई गुना आगे

Bollywood News : अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन जल्द करेगी बॉलीवुड में डेब्यू, खूबसूरती के मामले में काजोल से है कई गुना आगे। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स अगले साल अपनी शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में फैंस अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन के बारे में भी जानना चाहते हैं.

सलाम वेंकी में नजर आएगी काजोल

nysa devgn 1666959524089 1666959524207 1666959524207

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही सलाम वेंकी में नजर आयेंगी जो डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित एक युवा लड़के कोलावेन्नु वेंकटेश पर आधारित एक वास्तविक कहानी है. 2004 में उनका निधन हो गया. उनके निधन ने भारत में इच्छामृत्यु के बारे में एक राष्ट्रीय बहस छेड़ दी थी. फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया है और इसमें काजोल के साथ विशाल जेठवा हैं और यह मां-बेटे के रिश्ते को दर्शाती है. काजोल ने फिल्म में एक मजबूत सुपर मॉम का किरदार निभाया है और रीयल लाइफ में भी एक्ट्रेस एक केयरिंग मॉम हैं

यह भी देखे : हैरी ब्रूक के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, टेस्ट मैच में दिलाया T-20 का मजा, 6 गेंद में जड़े 6 चौके

न्यासा देवगन का नहीं है एक्टिंग करने का कोई प्लान

nysa devgan unsee pic main 1

सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स अगले साल अपनी शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में फैंस अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन के बारे में भी जानना चाहते हैं. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में जब उनकी बेटी ने जल्द ही किसी भी समय अभिनय करने की इच्छा पर चर्चा की है. इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, ‘नहीं, अभी उनका एक्टिंग करने का कोई प्लान नहीं है. वह इस समय पढ़ाई कर रही हैं और मजे कर रही हैं.”

यह भी देखे : iPhone की पुंगी बजाने आया Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ जबरदस्त बैटरी, 125W फ़ास्ट चार्जिंग से चुटकियो में होगा फुल चार्ज

अजय देवगन ने किया बड़ा खुलासा

इससे पहले जब अजय देवगन से फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में यही सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा, “मेरी बेटी को भूल जाओ … मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना चाहती है क्योंकि इस पल तक उसने से लेकर उदासीनता दिखाई है. बच्चों के साथ कभी भी बदल सकता हूं. मुझे नहीं पता. वह विदेश में है, अभी पढ़ रही है. ”

अपनी ब्यूटी और हेल्थ पर न्यासा देती है काफी ध्यान

xnysadevgan

बता दें कि न्यासा देवगन अब काफी ग्लैमरस हो गई है. न्यासा बीते कुछ सालों में काफी बदल गई हैं. अपने ट्रांसफोर्मेशन को लेकर काफी समय से वो चर्चा में हैं. उनके ट्रांसफोर्मेशन का क्या राज है, इसपर उनकी मां और एक्ट्रेस काजोल ने डीएनए से खास बातचीत में कहा था कि, ‘न्यासा इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें ब्यूटी और हेल्थ के बारे में सब कुछ पता है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा की न्यासा सप्ताह में दो से तीन बार फेस मास्क यूज करती है, और वो ये सलाह मुझे भी देती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular