Alia Bhatt Pregnancy Photo: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बी-टाउन की उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। स्टारकिड होते हुए भी वह अपना नाम बनाने में कामयाब हुई हैं। हालांकि उन्होंने अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि स्टाइलिंग सेंस में भी खूब इम्प्रेस किया है।
इन दिनों हसीना अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉए कर रही है और इसका उनके चेहरे पर ग्लो भी साफ नजर आ रहा है। हाल ही में आलिया डायरेक्टर करण जौहर के घर पहुंची थीं, जहां उनका लुक देखते ही बन रहा था। जिसमें वह मैटरनिटी फैशन गोल्स देती दिख रही हैं। आप इस तरह के आउटफिट्स कैरी करके अपने बेबी बंप को आसानी से छिपा सकती हैं, जो अदाकारा की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा था। (फोटोज साभार – योगेन शाह)
ब्लू कलर की ड्रेस में दिखी आलिया

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) करण जौहर के घर देर रात पहुंची थीं, जहां वह ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए दिखीं। इन दिनों हसीना ज्यादातर इस तरह के कपड़ों को कैरी कर रही है, जिसमें उनका बेबी बंप आसानी से हाइड हो जाता है। ऐसा ही कुछ उनके इस लुक में भी नजर आया, जो बहुत ही कम्फर्टेबल क्लोद्स लग रहे थे। पांच महीने की गर्भवती आलिया ने एक बार फिर अपने लिए ऐसे आउटफिट्स चुने, जिसमें वह बहुत ही रिलैक्स्ड फील कर रही थीं।
आरामदायक ड्रेस पहनी

आलिया की यह ड्रेस एकदम ढीली-ढाली पैटर्न में थी, जो उन्हें चलने और बैठने में आराम दे रही थी। इस ड्रेस में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी और और स्पैगिटी स्ट्रैप्स थीं। वहीं वेस्टलाइन पर इसमें किनारे से लूज फिटिंग दी गई थी, जो उसे होने वाली मॉम्स के लिए उसे परफेक्ट ड्रेस बना रहा था। बिलो द वेस्ट इसमें टायर डिटेलिंग भी दी गई थी, जो बॉटम वाले पोर्शन को अलग से शो कर रही थी।
शर्ट को किया कैरी

स्कर्ट वाले पार्ट में टायर डिटेलिंग के कारण इसमें प्लीट्स पड़ती हुई दिखाई दे रही थी। जो उनकी ड्रेस को फ्रॉक लुक दे रही थी। आलिया ने अपने इस लुक में कलर कॉम्बिनेशन का पूरा ध्यान रखा था और ब्लू ड्रेस के साथ वाइट शर्ट को पहना था। लुक में स्टाइल बढ़ाने के लिए शर्ट की स्लीव्स को उन्हो्ंने फोल्ड कर रखा था और बटन्स को ओपन रखा था।
चेहरे पर दिखा ग्लो

पांच महीने की गर्भवती आलिया के फेस पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ देखने को मिल रहा था। उनके फूले हुए गाल और बढ़ा हुआ पेट जो कि फज-फ्री स्टाइल वाली ड्रेस में हाइड होता दिख रहा था। अपने इस लुक को सिंपल रखते हुए हसीना ने वाइट शूज पहने थे और कानों में हूप ईयररिंग्स डाले हुए थे। मेकअप फ्री लुक में मॉम टू बी आलिया बहुत ही प्यारी लग रही थीं। आप भी अदाकारा के मैटरनिटी आउटफिट्स को आइडियाज ले सकती हैं, जो दिखने में कॉम्फी होने के साथ बहुत ही स्टाइलिश भी लगते हैं।