Monday, October 2, 2023
Homeमनोरंजनअपनी नन्ही परी को लेकर घर पहुंची अलिया भट्ट, हॉस्पिटल से मिली...

अपनी नन्ही परी को लेकर घर पहुंची अलिया भट्ट, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, बच्ची की Cuteness देख आप भी बोलोगे कितनी स्वीट है यार, देखे वीडियो

अपनी नन्ही परी को लेकर घर पहुंची अलिया भट्ट, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, बच्ची की Cuteness देख आप भी बोलोगे कितनी स्वीट है यार, देखे वीडियो। एक प्यारी सी बच्ची की मां बनने के बाद आलिया भट्ट को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ अपने घर के लिए निकल चुके हैं। नन्ही परी के स्वागत के लिए कपूर परिवार में तैयारियां जोरों पर हैं। जाहिर है यह पल सभी के लिए बेहद खास होता है।

फैंस Cute Princess की एक झलक पाने को बेताब (Fans desperate to catch a glimpse of Cute Princess)

1448969 alia bhatt ranbir kapoor daughters photos

रणबीर और आलिया अपनी नन्ही परी के साथ काले रंग की रेंज रोवर कार में अस्पताल से निकले हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। कपूर परिवार की नन्ही राजकुमारी कैसी दिखती है, यह जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।

ये भी पढ़े- मलाइका अरोड़ा ने दिया अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एड्रियानी को खुल्ला चैलेंज, हॉटनेस के मामले में हूँ आगे, देखिये तस्वीरें

ये भी पढ़े- Bollywood News: “तारक मेहता……” की सोनू गोवा में लगा रही है ग्लैमर का तड़का, तस्वीरें देख आप भी बोलोगे WOW! कितनी Ho…… है यार

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor got married in April this year)

maxresdefault 2022 11 10T163815.080

बता दें, लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने मुंबई स्थित घर में इसी साल अप्रैल में शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही आलिया भट्ट ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस को गुड न्यूज देते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। कपल के पहले बच्चे के जन्म के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। भट्ट और कपूर फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई आलिया-रणबीर को उनके पहले बच्चे के लिए ढेर सारी बधाई दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular