Monday, May 29, 2023
Homeमनोरंजनदादा ऋषि कपूर से जुड़ा होगा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम, जानिए...

दादा ऋषि कपूर से जुड़ा होगा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम, जानिए क्या होगा छोटी Princess का नाम

Alia-Ranbir’s daughter Name: दादा ऋषि कपूर से जुड़ा होगा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम, जानिए क्या होगा छोटी Princess का नाम। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के माता-पिता बनने के बाद इस समय अपनी बेटी के साथ खास पलों को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं अब फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने और उसका नाम जानने का इंतजार है। जानकारी सामने आ रही है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी प्रिंसेस का नाम बेहद ही खास रखने वाले हैं।

आलिया-रणबीर की बेटी का नाम दादा ऋषि कपूर से जुड़ा होगा (Alia-Ranbir’s daughter will be named after grandfather Rishi Kapoor)

maxresdefault 2022 11 16T114938.958 2

वैसे तो कई स्टार किड्स हैं, जिनके नाम उनके माता-पिता के कॉम्बिनेशन के हैं, लेकिन आलिया और रणबीर ऐसा नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो कपूर परिवार की सबसे छोटी बेटी का नाम उनके दादा ऋषि कपूर से जुड़ा होगा। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फैसला किया है कि वह अपनी बेटी का नाम खुद के नाम की बजाय ऋषि कपूर के नाम से जोड़कर रखेंगे।

ये भी पढ़े- अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने बोल्डनेस की सारी हदे पार, टॉवेल लपेटकर बाथरूम में बना डाला धांसू वीडियो

नीतू कपूर के लिए होगा बहुत खास (Will be very special for Neetu Kapoor)

slide 1Xealiaasas 2

अगर रणबीर और आलिया अपनी बेटी का नाम ऋषि कपूर से जोड़कर रखते हैं, तो पूरे कपूर परिवार के साथ ही यह नीतू कपूर के लिए भी बेहद खास होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कपूर परिवार ने अपनी नन्ही परी के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया है और वह जल्दी ही फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- अर्जुन कपूर का दिल हुआ चकनाचूर, मलाइका अरोड़ा ने इस वजह से शादी करने से किया मना, मलाइका ने खुद किया खुलासा

आलिया भट्ट जल्दी ही रखने वाली है हॉलीवुड कदम (Alia Bhatt is soon going to step in Hollywood)

124184779 af4238f8 84f1 44d5 9661 4ba34df10096

बात करें वर्क फ्रंट की तो रणबीर कपूर के हाथ में फिल्म ‘एनिमल’ है। वहीं आलिया भट्ट जल्दी ही ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया के अपोजिट अभिनेता रणवीर सिंह दिखाई देंगे, वहीं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम भूमिका में होंगी। यह फिल्म साल 2023 में 28 अप्रैल को रिलीज होगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular