Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileढूंढने से भी नहीं मिलेगी 50,000 रुपयों की Alto 800, जानिए कहा...

ढूंढने से भी नहीं मिलेगी 50,000 रुपयों की Alto 800, जानिए कहा से और कैसे ख़रीदे इतनी सस्ती कार

Secondhand Maruti Alto 800: ढूंढने से भी नहीं मिलेगी 50,000 रुपयों की Alto 800, जानिए कहा से और कैसे ख़रीदे इतनी सस्ती कार। Maruti Alto 800 एक लंबी माइलेज वाली कार है जिसे खरीदने के लिए आपको 4 लाख रुपये खर्च नहीं करने होंगे। जानें यहां ऑफर की कंप्लीट डिटेल।

मारुती ऑल्टो 800 की कीमत 3.99 लाख रूपये है (The price of Maruti Alto 800 is Rs 3.99 lakh.)

देश के कार सेक्टर में सबसे सस्ती कारें हैचबैक सेगमेंट में मिलती है जहां उनकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है और 8 लाख रुपये तक जाती है। इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार मारुती ऑल्टो 800 है जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है।

Secondhand Maruti Alto 800

1 लाख रुपये से भी कम कीमत के बजट में ऑल्टो 800 को अपना बना सकते है (You can make Alto 800 your own in a budget of less than 1 lakh rupees)

मगर काफी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी होती है तो नई मारुति ऑल्टो 800 कार खरीदने के लिए 3.39 लाख का बजट भी नहीं बना पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को 1 लाख रुपये से भी कम कीमत के बजट में खरीद सकेंगे।

ऑनलाइन वेबसाइट पर चल रहा है धमाकेदार ऑफर (Amazing offers going on online website)

Secondhand Maruti Alto 800

hqdefault 19

मारुति ऑल्टो पर मिलने वाले ये ऑफर उन ऑनलाइन वेबसाइट से आए हैं जो सेकेंड हैंड कार खरीदने,बेचने और लिस्टिंग करने का काम करती हैं। इन तमाम ऑफर्स के बीच में से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।

ये भी पढ़े- Maruti Suzuki की इस हाइब्रिड कार में छुपा है ये खास फीचर, इस फीचर में मिलता है ज्यादा माइलेज, जानकर आप भी दौड़ोगे खरीदने को

मारुति ऑल्टो पर मिलने वाला पहला ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 85 हजार रुपये तय की गई है मगर इस कार के साथ कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।

Secondhand Maruti Alto 800

90000 रूपये में यहाँ मिल रही है Secondhand Maruti Alto 800 (Second hand Maruti Alto 800 is available here for Rs 90000)

maxresdefault 2022 11 03T121233.628

दूसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट पर आया है जहां मारुति ऑल्टो 800 का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 90 हजार रुपये तय की गई है। इस कार के साथ किसी तरह का कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़े- पूरे वर्ल्ड में 10 लोगों के पास ही है 4 पहियों वाली ये बाइक, बुलेट ट्रैन से भी तेज दौड़ती है ये बाइक, जानिए इसके बारे में

maxresdefault 69

तीसरा ऑफर CRDER वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यहां इस मारुति ऑल्टो 800 का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की कीमत 70 हजार रुपये तय की गई है मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं दिया जाएगा।

Secondhand Maruti Alto 800

मारुति ऑल्टो 800 पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस कार के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

जानिए मारुति ऑल्टो 800 के इंजन और फीचर्स के बारे में (Know about Maruti Alto 800 Engine and Features)

9f1240f4b9d42da12b3650d37b04bfe2

मारुति ऑल्टो 800 में 796 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

देखिये मारुति ऑल्टो 800 का शानदार 22.05kmpl का माइलेज (See Maruti Alto 800 mileage of 22.05kmpl)

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये मारुति ऑल्टो 800 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular