Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileAlto के सबसे सस्ते CNG वेरिएंट ने मारी शानदार एंट्री, रिफाइंड इंजन...

Alto के सबसे सस्ते CNG वेरिएंट ने मारी शानदार एंट्री, रिफाइंड इंजन के साथ 40kmpl का शानदार माइलेज, कीमत 5 लाख से भी कम

Maruti Suzuki Alto K10 CNG Alto: Alto के सबसे सस्ते CNG वेरिएंट ने मारी शानदार एंट्री, रिफाइंड इंजन के साथ 40kmpl का शानदार माइलेज, कीमत 5 लाख से भी कम। कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च की गयी है. इस कार को इसके जबरदस्त माइलेज, फीचर्स और इंजन के लिए काफी पसंद किया जाता है. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम इसके कीमत, फीचर्स और फाइनेंस प्लान्स की पूरी जानकारी देने वाले हैं.

ये भी पढ़े- Hyundai ने लांच की नई डिज़ाइन वाली Mini SUV, लुक और फीचर्स में Tata Punch भी इसके आगे फ़ैल, कीमत कम और फायदा ज्यादा

शानदार माइलेज और मजबूती के कारण मारुति की ऑल्टो सीरीज को भारत में काफी पसंद किया है

Due to the excellent mileage and strength, Maruti’s Alto series is very much liked in India.

जी हां आप मारुती सुजुकी की नयी किफायती कार (Maruti Suzuki Cheapest Car) ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) को पॉपुलर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की कीमत से भी कम में घर ला सकते हैं. मारुति की ऑल्टो सीरीज को भारत में काफी पसंद किया जाता है. इस कार में बेहतरीन माइलेज, लो मेंटेंनेस और फीचर्स का अच्छा खासा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है.

WhatsApp Image 2022 11 17 at 11.45.02 AM 1 768x432 1

भारत की सबसे सस्ती और लोकप्रिय कार Maruti Suzuki Alto K10 अब दिखेगी CNG वेरिएंट में

India’s cheapest and popular car Maruti Suzuki Alto K10 will now be seen in CNG variant

ग्राहकों के बीच इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इस कार को बिलकुल ही नये K10 CNG अवतार में लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारे इस स्टोरी को जरूर पढ़ें. आज हमने इस कार के कीमत, फीचर्स और फाइनेंस प्लान से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है.

rear left view 20220803185806

जानिए Maruti Suzuki Alto K10 के रिफाइंड इंजन के बारे में

Know about the refined engine of Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki की Alto K10 अपने रिफाइंड इंजन के लिए भी काफी पसंद की जाती है. इस कर में कंपनी ने 1.0 लीटर डुअल जेट इंजन दिया है. यह इंजन काफी पावरफुल होने के साथ ही फ्यूल एफिसिएंट भी है. इस इंजन के पावर आउटपुट फिगर्स पर नजर डालें तो यह 56bhp की पावर और 82.1nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.

ये भी पढ़े- Toyota की 4 सेकेंडहैंड टॉप कंडीशन कॉम्पैक्ट Urban Cruiser SUV’s, शानदार फीचर्स के साथ धांसू इंजन, मात्र 4,287km चली हुई

WhatsApp Image 2022 11 19 at 3.30.05 PM 806x420 1

Maruti Suzuki Alto K10 में मिलेगा पावर स्टेयरिंग के साथ शानदार स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki Alto K10 will get great smart and safety features with power steering

इस कार में आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिल जाती है. इस कार में कंपनी ने पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, एयर कंडीशनर, रियर पार्किंग सेंसर्स, गियर शिफ्ट इंडीकेटर्स, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको ABS, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स,डुअल एयरबैग्स, रियर सीट बेल्ट और सीट बेल्ट वार्निंग जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.

d21c87ba e3c0 462e ab5e 3f40cd134710 587e 1

जानिए Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत और EMI प्लान

Know the price and EMI plan of Maruti Suzuki Alto K10

इस कार की एक्स शोरूम कीमत इस समय 5,03,000 रुपये है. लेकिन, आप अगर चाहें तो इसे फाइनेंस प्लान्स के साथ भी खरीद सकते हैं. फाइनेंस प्लान के तहत अगर आप 56 हजार रुपये डाउनपेमेंट करते हैं तो बैंक इस कार पर 4,99,000 रुपये का लोन देगी. EMI ऑफर्स की बात करें तो इसपर प्रतिमाह के हिसाब 10,557 रुपये चुकाने पड़ेंगे. यह लोन बैंक की तरफ से 5 साल के लिए दी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular