Friday, March 31, 2023
Homeमनोरंजनअमेजन प्राइम वीडियो की यह वेब सीरीज, 3700 करोड़ रुपये में बनी...

अमेजन प्राइम वीडियो की यह वेब सीरीज, 3700 करोड़ रुपये में बनी है लेकिन पहले दिन में ही बना डाला रिकॉर्ड

Amazon Prime Video: ओटीटी की दुनिया भी बड़ी होती जा रही है। चाहे वह कैमरा हो या पैसा। महंगी वेब सीरीज और फिल्मों ने ओटीटी पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। ऐसी ही एक वेब सीरीज Amazon Prime Video पर भी रिलीज हो चुकी है।

1662136833 945531 1662136984 miniatura normal

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज है ‘द रिंग्स ऑफ पावर’

ओटीटी की दुनिया भी बड़ी होती जा रही है। चाहे वह कैमरा हो या पैसा। महंगी वेब सीरीज और फिल्मों ने ओटीटी पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। ऐसी ही एक वेब सीरीज Amazon Prime Video पर भी रिलीज हो चुकी है। यह श्रृंखला ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर‘ है। इस वेब सीरीज के दो एपिसोड Amazon Prime Video पर रिलीज किए जा चुके हैं। ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ सीरीज की फिल्मों को खूब पसंद किया गया था। इसी वजह से दुनिया भर में सीरीज को लेकर जबरदस्त क्रेज था। दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज को भारत में ऋतिक रोशन ने प्रमोट किया था।

LetsOTT Global ने इस सीरीज का बजट बताया है। इसके ट्वीट में लिखा है, ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ अमेजन प्राइम के पास 3700 करोड़ रुपये का बजट है। लेकिन दो एपिसोड के प्रीमियर के बावजूद यह वेब सीरीज दर्शकों में धूम मचा नहीं पाई है. आपदा।’ वैसे भी इस वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ को व्यूज के मामले में अब तक की अपनी सबसे बड़ी सीरीज बताया है। Amazon Prime Video ने बताया है कि दुनिया भर में इस सीरीज को पहले दिन ही 2.5 करोड़ लोगों ने देखा। इस तरह इसे प्राइम वीडियो के इतिहास का सबसे बड़ा प्रीमियर बताया गया है। यह सीरीज 240 देशों में रिलीज हुई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular