Saturday, April 1, 2023
Homeदेश की खबरेAmit shah & JP Nadda:आगामी लोक सभा चुनावो के लिए बीजेपी की...

Amit shah & JP Nadda:आगामी लोक सभा चुनावो के लिए बीजेपी की तैयारी शुरू आज शाम होगी बैठक

Amit shah & JP Nadda:आगामी लोक सभा चुनावो के लिए बीजेपी की तैयारी शुरू आज शाम होगी बैठक बीजेपी ने आज शाम करीब 4:30 बजे एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे. ये बैठक राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी. सभी केंद्रीय मंत्रियों को ऐसी 144 लोक सभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है जिनमें बीजेपी वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव में हर गयी थी.

amit jp

मंत्रियो से लिया जाए गए फीडबैक

पार्टी ने अपने मंत्रियो को उन सभी लोक सभा सीटों पर जहा बीजेपी हरी थी ,वह पर संघटन को मजबूत करने के लिए जिन मंत्रियो को भेजा था आज उन सभी मंत्रियो से उन सभी 144 लोकसभा सीटों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा।

फीडबैक की अहम भूमिका रहेगी

इस बैठक में जो भी फीडबैक मंत्रियो द्वारा दिए जाए गए उन पर विचार करके सरकार आने वाले 2024 के लोक सभा चुनावो में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। बूथ को मजबूत करने से लेकर सभी उम्मीदवारो के चयन तक सभी निर्णयों में मंत्रियो द्वारा दीया गया फीड बैक काफी महत्वपुर्ण होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular