Saturday, June 10, 2023
HomeTrendingAmitabh Bachchan ने शादी के पहले Jaya Bachchan के सामने रखी थी...

Amitabh Bachchan ने शादी के पहले Jaya Bachchan के सामने रखी थी ये शर्त अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा

Amitabh Bachchan ने शादी के पहले Jaya Bachchan के सामने रखी थी ये शर्त अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan ) की जोड़ी सबसे खास जोड़ियों में से एक रही है। जिसकी लोग मिशाल देते है। ये जोड़ी 49 साल बीत जाने के बाद भी एक दूसरे को बेह प्यार करी है। इस जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं।

Amitabh Bachchan ने शादी के पहले Jaya Bachchan के सामने रखी थी ये शर्त अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा

image 87

यह भी पढ़े : करीना कपूर खान के घर आयी खुशियाँ फिर एक बार बनी माँ लोगो ने कहा अब क्या क्रिकेट टीम बना के मानोगी…

लेकिन एक लंबे अरसे बाद हाल ही में जया बच्चन ने बॉलीवुड के महानायक का एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें उन्होंने बताया कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने शादी से पहले उनके सामने रखी थी एक बड़ी शर्त जया बच्चन ने बताया कि बिग बी ऐसी पत्नी नहीं चाहते थे, जो शादी के बाद भी 9 से 5 काम करती हो। जया बच्चन ने इस बात का खुलासा नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट What The Hell Navya में करते हुए बताया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो शादी करें।

Jaya Bachchan ने

image 88

Amitabh Bachchan ने शादी के पहले Jaya Bachchan के सामने रखी थी ये शर्त अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा जानकारी के लिए बता कि जया बच्चन जल्द ही बिग बी के साथ अपनी 50वीं शादी की सालगिरह मनाने जा रही हैं। ऐसे में उन्होंने बताया बिग बिग उनसे यही चाहते है कि वो काम करें लेकिन हर दिन नहीं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने उन्हें सही प्रोजेक्ट्स और सही लोगों के साथ काम करने की भी सलाह दी थी।

Amitabh Bachchan ने शादी के पहले Jaya Bachchan के सामने रखी थी ये शर्त अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा

image 89

जया बच्चन ने किया बड़ा खुलासा Jaya Bachchan made a big disclosure

नव्या ने जया बच्चन से पूछा कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था? इसपर जया ने बताया में कोलकाता में शूटिंग कर रही थी तब हमने फैसला किया कि अगर हमारी कोई फिल्म हिट हो जाएगी तो हम हॉलीडे पर जाएंगे। इसके बाद जंजीर हिट हो गई थी। इसके बाद नाना ने फोन मुझे किया और कहा, एक समस्या है। मेरे घरवाले हमें बिना शादी के ट्रिप पर नहीं जाने देंगे। अगर हम जाना चाहते हैं तो हमें शादी करनी होगी। तो मैंने कहा कि अक्टूबर में हम वैसे ही शादी करने वाले हैं. क्यों न जून में ही कर लें। लेकिन आपको मेरे परिवार से बात करनी होगी। उन्होंने मेरे पिता को कॉल किया। वो इस बात से ज्यादा खुश नहीं थे क्योंकि वो कभी नहीं चाहते थे में शादी करू। हालांकि वो किसी तरह मान गए और हमने साधारण तरीके से शादी कर ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular