Saturday, June 10, 2023
HomeमनोरंजनAmitabh Bachchan ने किया बड़ा खुलासा, ना रेखा ना जया बल्कि इस...

Amitabh Bachchan ने किया बड़ा खुलासा, ना रेखा ना जया बल्कि इस एक्ट्रेस के थे ‘बिग बी’ दीवाने

Amitabh Bachchan ने किया बड़ा खुलासा, ना रेखा ना जया बल्कि इस एक्ट्रेस के थे ‘बिग बी’ दीवाने, बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शहंशाह यानी कि अमिताभ बच्चन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इतनी उम्र होने के बावजूद भी वो बहुत एक्टिव रहते हैं। इन दिनों वह केबीसी की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। इस शो में अमिताभ अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी चीजों को शेयर करते रहते हैं। इन दिनों वह अपनी लव लाइफ को लेकर  काफी चर्चा में हैं। एक वक्त था जब उनका नाम बहुत ही अभिनेता अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता था।  उन्होंने जया बच्चन से शादी की।

यह पढ़े- 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती की बहन दिखती है कयामत, बॉलीवुड में आ जाये तो मलाइका का भी कर दे पानी पानी

रेखा नहीं बल्कि जया बच्चन थीं अमिताभ बच्चन की पहली क्रश (Amitabh Bachchan’s first crush was not Rekha but Jaya Bachchan)

4

बता दें कि अधिकतर लोग जानते हैं कि रेखा, अमिताभ बच्चन की क्रश थी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि रेखा नहीं बल्कि जया बच्चन अमिताभ बच्चन की पहली क्रश थीं।

यह भी पढ़े- Arjun Kapoor के होने के बाद भी इस चीज के लिए तरस जाती है मलाइका, लाइव आकर सुनाया अपना दुखड़ा, वीडियो हुआ वायरल

रेखा और अमिताभ बच्चन करने वाले थे शादी (Rekha and Amitabh Bachchan were about to get married)

images 3

बता दें कि अमिताभ बच्चन का नाम बहुत ही मशहूर अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। जिसमें से रेखा की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते थे। लेकिन रियल लाइफ में एक दूसरे से प्यार करने लगे और शादी करने वाले थे। लेकिन किसी कारण से इनकी शादी टूट गई। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी की और इनकी जोड़ी आज भी सलामत है।

KBC पर अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा (Amitabh Bachchan disclosed on KBC)

waheeda rehman slapped amitabh bachchan very tightly during a film shoot 75785294

बता दें कि केबीसी 14 में अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली क्रश के बारे में  बताया उन्होंने कहा कि मुझे वहीदा रहमान बहुत पसंद थीं और आज भी खूबसूरत और काम के मामले में तो और भी ज्यादा अच्छी हैं। ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि वह जया या रेखा का नाम लेगें, लेकिन उन्होंने वहीदा रहमान का नाम लिया।अमिताभ ने वहीदा रहमान का नाम लेकर हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया। वहीदा रहमान ने बीग बी की प्रेमिका का भी रोल प्ले किया है। वहीदा रहमान ने बतौर एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है।उनको फिल्म धर्मा, अदालत में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का रोल निभाते हुए देखा गया था। वहीं अमिताभ की कूली और त्रिशूल जैसी फिल्मों में उन्होंने अमिताभ की मां का किरदार निभाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular