Friday, March 31, 2023
HomeAutomobileAMO Jaunty Plus Electric Scooter: फुल चार्ज में चलेगा 120Km, 3 साल...

AMO Jaunty Plus Electric Scooter: फुल चार्ज में चलेगा 120Km, 3 साल की होगी बैटरी की वारंटी, चार्ज करना होगा बहुत कम समय

AMO Jaunty Plus Electric Scooter आप को बता दे की अगर आप बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जाते हैं, तो ऑप्शन की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Jaunty Plus है. इस स्कूटर में आपको किफायती दाम में एक अच्छी रेंज मिलती है. और यह आप के लिए एक फायदेमंद सौदा है।

jaunty62d4fedc705bb

सब जानते है की इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ती जा रही है. हीरो इलेक्ट्रिक नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनी हुई है. हालांकि अगर आप बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जाते हैं, तो ऑप्शन की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Jaunty Plus है. इस स्कूटर में आपको किफायती दाम में एक अच्छी रेंज मिलती है. स्कूटर की कीमत 74.5 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस स्कूटर का मुकाबला Okinawa iPraise+ और Hero Electric Photon जैसे स्कूटर्स के साथ रहता है. अभी आप के पास मौका है जल्द उठाये लाभ।

right side view 710073164 930x620 1

एक बार फुल चार्ज में 120km चलेगा
बता दे की कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 120 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगा. जौंटी प्लस स्कूटर में 60 V/40 Ah एडवांस लीथियम आयन बैटरी दी गई है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 240 मिनट (यानी चार घंटे) का समय लगता है. जबकि दो घंट में यह 60 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. इसको काफी कम समय लगता है चार्ज होने में। इसमें एक क्रूज कंट्रोल स्विच, एक इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (ई-एबीएस), एक एंटी-थेफ्ट अलार्म मिलता है. स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, DRL लाइट्स और इंजन किल स्विच जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. ईवी में फिक्स्ड और पोर्टेबल बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है. जौंटी प्लस ई-स्कूटर में मोबाइल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है. इससे आप गाड़ी में ही अपना फोन चार्ज कर सकते है।

inspirer5e86d5051d453

तीन साल की वारंटी दी जाएगी
आप को बता दे की एएमओ इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन साल की वारंटी के साथ आता है. इसे पांच कलर वेरिएंट जैसे रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और येलो-ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है. इसे कंपनी की 140 डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. और इसमें आप को मिलता है बड़ा मुनाफा।

RELATED ARTICLES

Most Popular