Apache-Pulsar को गोल घुमा देगी Honda की ये धांसू बाइक, तगड़े सस्पेंशन और Sporty लुक के साथ बनी जवान छोरों की पहली पसंद

0
355

Honda Hornet 2.0: Apache-Pulsar को गोल घुमा देगी Honda की ये धांसू बाइक, तगड़े सस्पेंशन और Sporty लुक के साथ बनी जवान छोरों की पहली पसंद। मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक लांच हो रही है ऐसे में Honda ने भी 160CC में एक जबरदस्त बाइक लांच कर दी जो मार्केट में देती है Pulsar और Apache को टक्कर। इन दिनों नए जमाने के लड़को को स्पोर्टी लुक वाली बाइक पसंद आ रही है। तो आइये जानते है Honda Hornet 2.0 बाइक के बारे में विस्तार से….

ये भी पढ़े- Creta को जकड़ कर रखेगी Maruti की दमदार SUV, ब्रांडेड फीचर्स और Premium लुक के साथ 29 का शानदार माइलेज

Honda Hornet 2.0 में मिलता है शक्तिशाली इंजन

Honda Hornet 2.0 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 184.4cc का तगड़ा इंजन जो कि 4-स्ट्रोक SI आ रहा है। यह इंजन 17.2 पीएस की पावर और 16.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इस बाइक में आपको नया मल्टीप्लेट वेट क्लच दिया जा रहा है। इसमें फ्यूल टैंक केपेसिटी 12 लीटर का देखने को मिलता है। यह 57.35 kmpl का माइलेज देती है| 

image 2893

Honda Hornet 2.0 में मिलती है गजब की सस्पेंशन क्वालिटी वो जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम

Honda Hornet 2.0 के सस्पेंशन की बात करे तो इसमें आपको USD फोर्क सस्पेंशन दिया जा रहा है। इसके साथ में इसमें पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा रहा है। इसमें जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है जिसमे 276km (1 चैनल ABS) और 220km के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें आपको दोनों टायर में ट्यूबलैस टायर्स मिल रहे है।

ये भी पढ़े- Ertiga को पंक्चर कर देगी Totoya की मिनी Innova, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ मिलेगा 26 का शानदार माइलेज

image 2894

Honda Hornet 2.0 में मिलते है गजब के फीचर्स

Honda Hornet 2.0 के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें, 1 चैनल फ्रंट एबीएस, इंजन स्टॉप स्विच, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट आदि फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे ही इसमें आपको कई सारे एडिशनल फीचर्स देखने को मिल रहे है।

image 2895

Honda Hornet 2.0 की कीमत

Honda Hornet 2.0 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत कंपनी ने 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। मार्केट में यह बाइक TVS Apache RTR 200 4Vऔर Bajaj Pulsar NS200 से को तगड़ी टक्कर दे रही है। इसमें आपको चार कलर ऑप्शंस मिल रहे है जो क्रमशः मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटेलिक, मैट संगरिया रेड मेटेलिक और पर्ल इगनियस ब्लैक में उपलब्ध है।इस बाइक के इस वैरिएंट में ABS भी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here