Friday, June 9, 2023
Homeखाना खजानाAppam Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर है अप्पम, खाकर दिल कहेगा-WOW

Appam Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर है अप्पम, खाकर दिल कहेगा-WOW

Appam Recipe: कई बार कुछ अलग खाने का मन होता है तो समझ भी नहीं आता कि ऐसा क्या बनाया जाए जिसे बनाने में ज्यादा तामझाम न करना पड़े और जो थोड़ा जल्दी बन भी जाए. तो ऐसे में आप सूजी अप्पम बना कर खा सकते हैं. आइए जाने सूजी अप्पम बनाने की विधि

Appam Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर है अप्पम, खाकर दिल कहेगा-WOW

maxresdefault 42

अप्पम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • सूजी/रवा – आधा कप (करीब 100 ग्राम)
  • दही – आधा कप (फेंटा हुआ)
  • तेल – 2 टेबल स्पून
  • हरी मटर – ¼ कप
  • फूल गोभी – ¼ कप (बारीक कटी)
  • राई – ¼ छोटी चम्मच
  • करी पत्ता – 10 ( काट लें)
  • बेकिंग सोडा – ¼ छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी
  • अदरक पेस्ट – ½ छोटी चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

Appam Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर है अप्पम, खाकर दिल कहेगा-WOW

Appe Recipe in Hindi

अप्पम बनाने की रेसिपी

अप्पम बनाने के लिए सबसे पहले सूजी को एक बड़े बर्तन में निकालकर इसमें दही डालकर चम्मच से अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसमें कटी मिर्च, गोभी, मटर, अदरक का पेस्ट और नमक डालकर चम्मच से मिक्स कर लें. अगर ये मिश्रण बहुत ज्यादा गाढ़ा हो गया है तो आप इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिला लें. इस मिश्रण को 20 मिनट तक के लिए ढंक कर रख दें ताकि अप्पम बनाने के लिए ये अच्छे से तैयार हो जाए. अप्पम बनाने के लिए आपका घोल तैयार हो चुका है. आंच पर कढ़ाई चढ़ाएं और इसमें तेल डालें. जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें राई डालें. इसके बाद इसमें करी पत्ता (मीठी नीम) डालें. अब इस मसाले को घोल में डालकर अच्छे से मिला लें. घोल में बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें. Appam Recipe

यह भी पढ़े: पनीर की सब्जी झटपट बनाए पनीर सब्जी इस आसान ट्रिक के साथ पनीर सब्जी

maxresdefault 41 1

अप्पम बनाने वाले सांचे में थोड़ा-थोड़ा चिकनाई लगा लें. आंच पर अप्पम बनाने वाले सांचे को गर्म करें. इसके बार चम्मच से हर खांचे में थोड़ा थोड़ा घोल टपकाते जाएं. इसके बाद ढक्कन से इसे 3 से 4 मिनट के लिए ढंक दें. इसे मद्धम आंच पर पकाएं जब तक कि एक तरफ सुनहरा भूरा न हो जाए. इसके बाद सिंकने के लिए इन्हें कम से कम 2 मिनट के लिए दूसरी तरफ भी पलट लें. लीजिए तैयार हैं आपके अप्पम. इसे आप नारियल की चटनी, मूंगफली की चटनी या हरी चटनी के साथ खाएं. Appam Recipe

RELATED ARTICLES

Most Popular