Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को खेले गए मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद एक मिस्ट्री गर्ल का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर अब पाकिस्तानी फीमेल फैन्स के चर्चे तेजी से हो रहे हैं. एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि फाइनल मैच को पूरा देखने का यही एकमात्र कारण था। यह क्लिप जिस वक्त की है उस वक्त श्रीलंका की पारी चल रही थी और श्रीलंका का स्कोर 40 रन पर तीन विकेट था।
इस फीमेल फैन का रिएक्शन इतना प्यारा था कि इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. मैच की बात करें तो श्रीलंका ने जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान का बैंड बजाया। श्रीलंका ने 58 रन पर पांच विकेट गंवाए, लेकिन उसके बाद वनिन्दु हसरंगा और भानुका राजपक्षे ने मिलकर टीम को वापसी दिलाई.
#AsiaCup2022Final #AsiaCupFinal #PAKvsSL
— Ishtiaqueahmad98 (@Ishtiaq88467781) September 11, 2022
The only reason to watch full match🫶❤ pic.twitter.com/qutvpvLEYd