Asia Cup 2023 से पहले सभी खिलाड़ियों का हुआ यो-यो टेस्ट, जानिए क्या होता है यो-यो टेस्ट? Asia Cup 2023 30 अगस्त से होने जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि Asia Cup 2023 से पहले सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट लिया जा रहा है। जिसमे सभी खिलाड़ियों का पास होना अनिवार्य होगा। इसी बीच विराट कोहली ने यो यो टेस्ट भी पास कर लिया है। आइये जानते है क्या होता है ये यो-यो टेस्ट?
ये भी पढ़े- Jio Cinema पर नहीं आयेगा Asia Cup 2023! इस App पर देख पाओगे सारे मैच वो भी बिलकुल फ्री
विराट कोहली ने कर लिया यो-यो टेस्ट पास

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट अच्छे नंबरों से पास करने के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की। इसमें वह ग्राउंड पर शर्टलेस बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो के माध्यम से उन्होंने यो-यो टेस्ट पास करने की खुशी जाहिर की है। कोहली ने लिखा है… खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट समाप्त करने की खुशी। इसके आगे उन्होंने यो-यो टेस्ट का स्कोर 17.2 के साथ डन लिखा है।
जानिए कब आमने-सामने होगा इंडिया और पाकिस्तान?

आपकी जानकारी के लिए बता दो भारत के पहला मैच पाकिस्तान से ही होने वाला है। जो 2 सितम्बर को दिन शनिवार के दिन Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele खेला जाएगा। यह मैच दिन में 01:00 PM बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़े- ऐसे बनाये झटपट केले की खीर! स्वाद ऐसा कि एक बार खाओगे बार-बार बनाओगे
जानिए क्या होता है यो-यो टेस्ट?

भारतीय क्रिकेट में यो-यो टेस्ट पिछले कई सालों से चर्चा का विषय बना रहा है. इसे इंटरमिटेंट रिकवरी टेस्ट (यो-यो टेस्ट) कहा जाता है. यह एक तरह से बीप टेस्ट की तरह ही होता है, जिसमें खिलाड़ियों को दो सेटों से बीच दौड़ लगाना होता है. उन सेटों की दूरी लगभग 20 मीटर होती है जो कि एक पिच के बराबर है।