Monday, December 4, 2023
HomeSport NewscricketAsia Cup 2023: टीम इंडिया की जीत के बीच यह टीम बन...

Asia Cup 2023: टीम इंडिया की जीत के बीच यह टीम बन सकती है रोड़ा, पाकिस्तान नहीं दूसरी है यह टीम

Asia Cup 2023: टीम इंडिया की जीत के बीच यह टीम बन सकती है रोड़ा, पाकिस्तान नहीं दूसरी है यह टीम। जैसा की आप सब ने देखा की इंडिया ने नेपाल को हारकर सुपर-4 में जगह बना ली है। लेकिन एक टीम ऐसे है जो इंडिया की जित के बिच रोड़ा बन सकती है। कोण सी है वो टीम.

टीम इंडिया का अभी तक का प्रदर्शन

टीम इंडिया का अभी तक का प्रदर्शन। एशिया कप में इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी से टीम का प्रदर्शन देखने लायक रहा। उन की कप्तानी के चलते नेपाल को 10 विकित से हारते हुए। सुपर 4 में जगह बनाई। अब फिर से एक बार इंडिया पाकितान का मैच होने जा रहा है। और इस मैच को लेकर फैंस काफी जोश में है। पर टीम को इस बात क्या धियान रखना होगा की पाकिस्तान के अलावा एक और टीम है जो टीम की जित के लिए मुश्किल बन सकती है। कौन सी है यह टीम।

टीम इंडिया के लिए ये टीम बन सकती है मुश्किल

Asia Cup 2023: टीम इंडिया की जीत के बीच यह टीम बन सकती है रोड़ा, पाकिस्तान नहीं दूसरी है यह टीम

यह भी पढ़िए –Asia Cup 2023: सुपर-4 का शेड्यूल कर लीजिए नोट, इस दिन से करेंगे ये टीमें एक दूसरे का सामना

टीम इंडिया के लिए ये टीम बन सकती है मुश्किल। वैसे तो सुपर 4 में पोहोचनेवाली किसी भी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर कौन-सी टीम किस टीम को टक्कर देते हुए नजर आ जाए ये कोई नहीं जान ता, ये कहना अभी से मुश्किल होगा की टीम इंडिया के लिए को सी टीम परेशानी बनेगी, लेकिन हां टीम इंडिया सुपर 4 में जिस टीम से सावधान रहने की जरूरत है. उस टीम का नाम है बांग्लादेश। कई बार देखा गया है कि बांग्लादेश खुद बाहर हो जाने के बाद दूसरी टीमों को हराकर उनका काम खराब कर देती है. बता दें कि बांग्लादेश ने नजाने कितनी टीमों का सपना तोड़ा है.

बांग्लादेश दो बार तोडा चूका है टीम इंडिया की जित का सपना

Asia Cup 2023: टीम इंडिया की जीत के बीच यह टीम बन सकती है रोड़ा, पाकिस्तान नहीं दूसरी है यह टीम

यह भी पढ़िए –Asia Cup 2023: सभी टीमों में होगी जीत को लेकर टक्कर, सुपर-4 में ऐसा होगा टीम इंडिया का शेड्यूल

बांग्लादेश दो बार तोडा चूका है टीम इंडिया की जित का सपना। बांग्लादेश की टीम क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के लिए जानी जाती है. जिसका खामियाजा दो बार टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है. बता दें कि बांग्लादेश ने ही भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. जिसके बाद करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए थे. बांग्लादेश ने भारत को नहीं इंग्लैंड को भी साल 2015 के वर्ल्ड कप से बाहर कर इंग्लिश टीम का सपना तोड़ दिया था. वहीं साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश ने लगभग टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, लेकिन धोनी के ऐतिहासिक रन आउट ने भारत को दोबारा मैच में वापसी खेलने का मौका दिया था.और 1 रन से जीत कर अपनी उम्मीदें कायम रखी. वही इस एशिया कप की बात करे तो पाकिस्तान संग बांग्लादेश भी टीम इंडिया की जित के जिच एक बड़ी परेशानी बन सकता है।

ऐसा है सुपर-4 का शेड्यूल

6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- लाहौर 

9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- कोलंबो 

10 सितंबर- पाकिस्तान बनाम भारत- कोलंबो

12 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका- कोलंबो

14 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- कोलंबो

15 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश- कोलंबो

17 सितंबर- फाइनल- कोलंबो. 

RELATED ARTICLES

Most Popular