Thursday, March 30, 2023
HomeमनोरंजनAyushman Khurrana 38th birthday: दादी की कहानियों से चढ़ा आयुष्मान को एक्टर...

Ayushman Khurrana 38th birthday: दादी की कहानियों से चढ़ा आयुष्मान को एक्टर बनने का खुमार, पाॅकेट मनी के लिए गाते थे ट्रेन में गाने

Ayushman Khurrana 38th birthday: मल्टी टैलेंटेड आयुष्मान का आज 38वां जन्मदिन है. आयुष्मान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। फिल्मी करियर में अपने शानदार अभिनय के कारण उन्हें 1 राष्ट्रीय और 4 फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 2020 की 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में भी शामिल किया गया था। आयुष्मान महज 17 साल की उम्र में रियलिटी शो पॉपस्टार में एक युवा प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए थे। तब एमटीवी रोडीज के दूसरे सीजन के विजेता भी आयुष्मान थे। इसके बाद आयुष्मान ने कई रियलिटी शो भी होस्ट किए।

बॉलीवुड में लीक से हटकर भूमिका निभाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से की थी। आयुष्मान इससे पहले रियलिटी शो रोडीज के दूसरे सीजन के विनर रह चुके हैं। आयुष्मान खुराना के पिता एक ज्योतिषी हैं। वहीं, उनकी मां हाउसवाइफ हैं। आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी एक अभिनेता हैं। आयुष्मान खुराना ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. कॉलेज के दिनों से ही वह थिएटर में हिस्सा लेते थे और थिएटर के दिनों में ट्रेन में गाना गाकर पैसे इकट्ठा करते थे।

ट्रेन में गाते थे गाना

आयुष्मान खुराना ने एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था कि वह एक थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। जब वह पश्चिम एक्सप्रेस और पंजाब मेल से अपने समूह के साथ चंडीगढ़ से मुंबई आते थे तो सभी लोग गीत गाते थे और लोग खुशी-खुशी उन्हें पैसे देते थे। इतना ही नहीं, टीसी आकर उससे कहते थे कि तुम्हारी फर्स्ट क्लास में डिमांड हो गई है, जहां उसे बहुत पैसा मिलता था और इसी पैसे से वह गोवा जाता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular