Automobile: दुनिया की ऐसी कार जो 320 किमी की स्पीड और 8 गियर, जानें बाकी फीचर्स
दुनिया में लगभग सभी लोग कार के शौकीन है। किसी को महंगी कार शौक होता है तो किसी महंगी बाइक का शौक होता है। पिछले कुछ वर्षो में ऑटो मोबाइल के सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है।
मगर अब इस सेक्टर ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत ऑटोबाइल्स सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ बढ़ रहा है। बहुत सारे इलेक्ट्रिक कार और बाइक बाजार में आ गए है और बहुत सारे कार और बाइक्स आने वाले है।
इलेक्ट्रिक कार की कीमत इस व्यक्त देश में बहुत अधिक है
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार हो गई है और आने वाले कुछ वर्षो में अंदर देश में इलेक्ट्रिक कार की भरमार भी देखी जायेगी। लगभग सभी बड़ी कार निर्माता कंपनी अपने फ्यूचर की तैयारियों के विचार में लग गई है। इस व्यक्त देश के अंदर इलेक्ट्रिक कार की कीमत बहुत अधिक है आने वाले समय में भारत में बहुत सी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी। उन कार के अलग अलग वर्जन लॉन्च होंगे जिस वजह से कारो की कीमतों में कमी आयेगी।
ये कार दुनिया में सिर्फ 250 बनाई जायेगी
ऑस्टिन मार्टिन ने अपनी वी12 वेंटेज रोडस्टर कार से अब पर्दा उठाया है। ये कार बहुत खास है क्योंकि ये कार दुनिया में सिर्फ 250 बनाई जायेगी। कूप मॉडल के मुकाबले में वी12 वेंटेज रोडस्टर 60 किलोग्राम अधिक है।
इस कार अधिकतम स्पीड 320 किमी है
वी12 वेंटेज रोडस्टर कार को 700एचपी, 752एनएम, इसको 5.2 लीटर वी12 इंजन से भी लैस किया गया है। इस कार की खासियत ये है कि ये कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 3.5 सैकंड में पकड़ लेती है। इस कार की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार में कंपनी ने इसकी रूफ को फैब्रिक में दिया है। इसमें मिशिलिन पायलट 4एस परफॉर्मेंस टायर्स का भी इस्तेमाल किया है।