ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने आ रही है सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, ब्रांडेड फीचर्स और Luxury लुक के साथ कीमत मात्र 5 लाख

0
640

Upcoming New Maruti Suzuki EECO: ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने आ रही है सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, ब्रांडेड फीचर्स और Luxury लुक के साथ कीमत मात्र 5 लाख। इन दिनों मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों का काफी ज्यादा रौब है इसी बात को ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki जल्द पेश करेगी अपनी बजट वाली EECO का अपडेटेड मॉडल। सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार बताया रहा है इसके लुक और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकते है। तो आइये जानते है इसमें क्या-क्या होगा खास विस्तार से जानते है।

ये भी पढ़े- Sporty लुक में लांच हुई नई Maruti Ertiga, 26.11 के शानदार माइलेज के साथ कीमत कम फीचर्स ज्यादा

Upcoming New Maruti Suzuki EECO का कैसा होगा लुक?

Upcoming New Maruti Suzuki EECO के लुक और नए डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको नए इंटीरियर देखने को मिलेंगे साथ ही में इसमें नए ग्रिल और बम्पर के साथ और उठता हुआ लुक नजर आएगा। इसके साथ में इसमें आपको ब्लैक फिनिश में मौजूद बंपर मिल सकता है जो और भी अट्रैक्टिव नजर आएगा।

image 2599

Maruti Suzuki EECO का किन चीजों में होता है इस्तेमाल

Maruti Suzuki EECO के इस्तेमाल की बात करे तो इसे कई तरह से भारत में इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि घरेलू इस्तेमाल, टैक्सी, कार्गो और एम्बुलेंस आदि में किया जाता है। हालांकि जो नया अपडेटेड मॉडल आ रहा है उसका इस्तेमाल कहा होगा इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। इसके नए अपडेटेड मॉडल में आपको नए कलर भी मिल सकते है।

Upcoming New Maruti Suzuki EECO में कैसा मिलेंगा इंजन?

image 2600

Upcoming New Maruti Suzuki EECO में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.2 लीटर जी 12 बी पेट्रोल दिया जा सकता है जो कि 73 पीएस की पावर और 98 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसके CNG वैरिएंट के इंजन की बात करे तो यह 63 पीएस की पावर मिलती है.यह 85 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

ये भी पढ़े- TVS Raider 125 की मार्केट में बढ़ी डिमांड! इस खास फीचर के कारण धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, देखे कीमत और फीचर्स

Upcoming New Maruti Suzuki EECO का कितना होगा माइलेज?

image 2601

Upcoming New Maruti Suzuki EECO के माइलेज की बात करे तो इसका माइलेज पहले भी काफी अच्छा था। इसे ग्राहको द्वारा माइलेज के साथ-साथ इसके ज्यादा स्पेस कैपेसिटी लोगो को पसंद आती है। इसके एक लीटर पेट्रोल में 16.11 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है. जबकि 1 किलोग्राम CNG पर 26.88 km/kg की ड्राइविंग रेंज दे सकता है.

Upcoming New Maruti Suzuki EECO में मिलेंगे ये फीचर्स

Upcoming New Maruti Suzuki EECO के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देते हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

Upcoming New Maruti Suzuki EECO की अनुमानित कीमत

Upcoming New Maruti Suzuki EECO की कीमत की बात करे तो इसके मौजूदा वैरिएंट की कीमत 4.63 लाख रुपये है उम्मीद लगायी जा रही है की इसके अपडेटेड मॉडल की कीमत इसके आसपास या थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख के आसपास हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here