Saturday, June 10, 2023
HomeShare MarketAxis Bank के शेयर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों के लिए ज्यादा...

Axis Bank के शेयर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों के लिए ज्यादा मुनाफा कमाने का सुनहरा मौका, और बढ़ सकता है इसका शेयर प्राइस

Axis Bank Share Price: Axis Bank के शेयर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों के लिए ज्यादा मुनाफा कमाने का सुनहरा मौका, और बढ़ सकता है इसका शेयर प्राइस। घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का रुझान रहा। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही आज फिसलकर बंद हुए हैं। निफ्टी प्राइवेट बैंक भी आज कमजोर हुआ है। वहीं दूसरी तरफ निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।

ये भी पढ़े- Yes Bank के शेयर में 25 फीसदी का आया भारी उछाल, नई खबर के बाद क्या होगा अब देखे

घरेलू मार्केट में Axis Bank का शेयर प्राइस दिन के आखिरी में यह 950.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

Axis Bank’s share price in the domestic market has closed at Rs 950.05 at the end of the day.

Axis Bank Share Price: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का रुझान रहा। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही फिसलकर बंद हुए हैं। निफ्टी प्राइवेट बैंक भी आज कमजोर हुआ है। वहीं दूसरी तरफ निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक के शेयर आज 20 दिसंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इंट्रा -डे में बीएसई पर आज यह 952.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया और दिन के आखिरी में यह 950.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने में तो यह 9 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

axis bank 660 220120052025 280420125915 280421040248

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक्सिस बैंक का शेयर कहा तक पहुंच सकता है

According to market experts, where can the stock of Axis Bank reach?

इसके शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे का अनुमान है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक्सिस बैंक के शेयर 1195 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं।
यह मौजूदा भाव से करीब 26 फीसदी अपसाइड है। इसका मार्केट कैप 2,92,050.91 करोड़ रुपये है।

पिछले तीन वर्षों में एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार में काफी ज्यादा उन्नति की है

Axis Bank has made a lot of progress in the stock market in the last three years.

एक्सिस बैंक ने पिछले तीन वर्षों में अपने आप को काफी बदला है। इसने हैवी टेक में निवेश को ढाई गुना बढ़ा दिया। इसका रिजल्ट बैलेंस शीट में दिख रहा है। बैंक की योजना अपने निवेश को जारी रखने की है ही, इसके अलावा यह ब्रांच नेटवर्क, डिजिटल क्षमताओं और साझेदारी के जरिए अपने मुनाफे को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। वहीं ब्याज दरें फिर से बढ़ रही हैं जिसके चलते बैंकों का मार्जिन सुधरेगा। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक ऐसे में एक्सिस बैंक में निवेश का शानदार मौका है।

ये भी पढ़े- इस हफ्ते Adani Group के शेयर की कीमत में आयी गिरावट, अगले हफ्ते बढ़ सकता है इसका शेयर प्राइस, पढ़े पूरी खबर

IMG IMG Bl09axis 3 1 708 2 1 JJA2RQOU

एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक्सिस बैंक में इन्वेस्ट कर अच्छा मोटा पैसा कमा सकते है

According to experts, you can earn good money by investing in Axis Bank.

24 नवंबर की अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने आईसीआईसीआई बैंक को भी ब्याज की बढ़ती दरों के चलते निवेश के लिए शानदार बताया लेकिन आगे यह भी जोड़ा कि वैल्यूएशन के
हिसाब से एक्सिस बैंक निवेश के लिए अधिक आकर्षक है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 1185 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई
सिक्योरिटीज ने 1130 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

एक्सिस बैंक में सालाना 70% का उछाल देखा गया है

Axis Bank sees 70% year-on-year jump

एक्सिस बैंक की दिसंबर तिमाही शानदार होने का अनुमान एक्सपर्ट्स लगा रहे हैं। पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 की बात करें तो यह भी बेहतरीन रही। जुलाई-सितंबर 2022 में
एक्सिस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 70 फीसदी की उछाल के साथ 3133 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स के अनुमान से बेहतर दिखा क्योंकिक्यों उन्होंनेन्हों 45 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया था। बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा।

RELATED ARTICLES

Most Popular