दिल टूटे आशिको की जान ‘B Praak’ की पत्नी खूबसूरती में नहीं किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम, हॉटनेस और फिटनेस से लगाती आग, पंजाबी म्यूजिक को नया आयाम देने वाले बी प्राक (B praak) को आज कौन नहीं जानता. उनके गाने लोगों का दिल जीत लेते हैं. वह जब भी स्टेज पर नजर आते ही फैंस का क्रेज देखने लायक होता है. अपने करियर में पहचान उन्हें ‘सोच’ गाने से मिली है. साल 2013 में ‘सोच’ गाने से हार्डी संधू के साथ ही उनका करियर शुरू हुआ.आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा है. लेकिन क्या आप उनकी पत्नी मीरा बच्चन के बारे में भी जानते हैं, आइए जानें सब कुछ….
B Praak की शादी के 4 साल पुरे
बी प्राक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही पूरी तरह परफेक्ट हैं. बी प्राक अक्सर अपनी पत्नी मीरा बच्चन के नाम को लेकर भी चर्चा में आते रहते हैं. उनका नाम सुनकर एक बार तो ये जरूर सोचा जाता है कि उनका बच्चन फैमिली से कोई कनेक्शन हैं. आज बी प्राक अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी पत्नी का नाम सुनते ही सभी के जहन में ये सवाल जरूर आता है. आइए जानते हैं कि क्या सच में मीरा बच्चन का बच्चन परिवार से कोई नाता है।
जानिए B Praak की पत्नी का बच्चन परिवार से क्या है नाता

बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन का नाम सुनकर हर कोई चौंक जाता है. बच्चन नाम सुनकर चौंकना लाजिमी भी है. सिंगर की पत्नी से जुड़ा ये बच्चन शब्द हर किसी के लिए हैरान करने वाला है. नाम सुनते ही सबके जहन में यही सवाल आता है कि जरूर इनका रिलेशन अमिताभ बच्चन की फैमिली से होगा. सोशल मीडिया पर लोग अक्सर ये सर्च भी करते हैं. लेकिन सच ये है कि उनका बिग बी की फैमिली से कोई रिलेशन नहीं है।
B Praak के हिट सॉंग्स
बी प्राक ने सॉन्ग ‘तेरी मिट्टी’ , ‘फिलहाल’, ‘मन भरया’, ‘हाथ चुम्मे’, ‘कौन होएगा’ और ‘ढोलना’ जैसे कई पॉपुलर और इमोशनल गानों को अपनी आवाज दी है. बी प्राक अपने पहले गाने से ही इंडस्ट्री में छा गए थे. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने से उन्होंने इंडस्ट्री में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. मीरा बच्चन इसी फेमस सिंगर की पत्नी है।

खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती मात
रियल लाइफ में मीरा बच्चन काफी ग्लैमरस हैं. वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. अपनी फिटनेस को लेकर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने पर्सनल व्लॉग इंटरनेट पर अक्सर शेयर करती हैं. मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।