बदली-बदली लागे गाने पे सपना चौधरी न दिखाए ऐसे लटके झटके की भीड़ हो गई बेकाबू, अपनी अदावों से लूट ली महफ़िल। हरियाना के डांसर की बात हो तो एक नाम जरूर ध्यान में आता है वो है सपना चौधरी का बता हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी ने कई लाइव स्टेज परफॉर्मेंस दी हैं। उन्होंने कई सारे गानों पर डांस किया है और उनके सभी सॉन्ग्स हिट हुए हैं। यहां तक कि दूसरी डांसर्स ने भी उस पर परफॉर्म किया है। ऐसे ही उनका एक गाना, जिस पर गोरी नागोरी ने ठुमके लगाए थे। उस पर सपना भी गर्दा उड़ा चुकी हैं।
यह भी पढ़े- सौरव गांगुली की बेटी के खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी भरती है पानी, खूबसूरती की मिसाल है यह
सपना चौधरी का दमदार डांस
जैसा की आप देख रहे है की सपना ने पीले रंग के सूट में बदली बदली लागे गाने पर धमाकेदार डांस किया है और इनके डांस को देख भीड़ भी बेकाबू दिख रही है, और उन्होंने ऐसा ऐसा गदर डांस किया कि 21 मिलियन बार लोगों ने देख लिया है। हालांकि यह पुराना है पर इस समय यह बहुत देखा जा रहा है.