Saturday, December 2, 2023
HomeTrendingबागेश्वर धाम में चोरी की अर्जी लेकर पहुँची महिला, Dhirendra Shastri ने...

बागेश्वर धाम में चोरी की अर्जी लेकर पहुँची महिला, Dhirendra Shastri ने खोल के रख दी पोल

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम में चोरी की अर्जी लेकर पहुँची महिला, Dhirendra Shastri ने खोल के रख दी पोल। धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक महिला अपने पति और घर की चोरी के बारे में धीरेन्द्र शास्त्री के पास पहुंची. मोबाइल चोरी के मामले में एक परिवार का सदस्य ही है.

यह भी पढ़े:- I Phone जैसे कैमरा के साथ 5G की दुनिया में Vivo के इस स्मार्टफोन ने मचाया भौकाल, साथ ही साथ मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Dhirendra Shastri के पास चोरी की अर्जी लेकर पहुंची महिला

बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में कई भक्त अपने जीवन की समस्या का हल जानने आते है. ऐसे ही एक महिला अपने पति और घर की चोरी के बारे में धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंची. उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने महिला के बोलने से पहले ही बता दिया कि महिला अपने साथ प्रश्नों का परचा लेकर आयी है. उसमें कुल 7 प्रश्न है. पत्नी अपने पति की अर्जी लेकर आयी है. उनकी दवाई चल रही है पर कुछ असर नहीं हो रहा. मुख्य रूप से, इसके अलावा महिला को जानना था की उसके घर में मोबाइल की चोरी किसने की है.

यह भी पढ़े:- क्या अपने ही सेक्रेटरी संग रेखा करती है ये काम! जेठानी ने कहाँ मैंने अपनी आँखो से देखा पति पत्नी जैसे

Dhirendra Shastri ने बताया किसने की थी चोरी

पंडित धीरेंद्र शास्त्री महिला को अपना लिखा हुआ पर्चा पढ़कर सुनते है. वो बताते है कि मोबाइल चोरी के मामले में एक परिवार का सदस्य ही है. उस सदस्य के पास 3 चोरी के मोबाइल है. उसने मोबाइल के साथ साथ पैसा भी चुराया है. धीरेंद्र शास्त्री महिला से कहते है कि वो चोर को पकड़ने में प्रशासन की मदद ले. चोरी का रहस्य खुलेगा. वो आशीर्वाद देते है कि महिला के पति का स्वास्थ्य जल्द सही हो.

Dhirendra Shastri ने किया महिला की समस्या का समाधान

बाला जी महाराज धीरेंद्र शास्त्री आशीर्वाद देते है कि महिला से जुड़ा शख्स, जो अस्पताल में है, उस पर कृपा होगी. महिला फिर से धीरेंद्र शास्त्री से अपने पति की समस्या पर चर्चा करती है. धीरेंद्र शास्त्री पर्चा पढ़कर बताते है कि महिला का पति के दिमाग में दिक्कत है. उसे पागलपन है. धीरेंद्र शास्त्री कहते है कि वो पति का इलाज डॉक्टर चिकित्सा के साथ मंत्र चिकित्सा करेंगे. इससे पति को 7 महीने में पूर्ण आराम मिल जायेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular