Bajaj Platina 110 launch: बजाज की मोबाइल चार्जिंग वाली Advance बाइक, कम कीमत में मिलेगा 90kmpl का शानदार माइलेज, देखे इसके नए शानदार कलर। बजाज की bajaj Platina 110 कम बजट में अच्छी खूबियों के साथ मिलती है। यह टू व्हीलर भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय भी है। इसकी लोकप्रियता पीछे का कारण इसका माइलेज और नए सेफ्टी फीचर्स है। आइये आपको अब जानकारी देते है इसके खास और लोकप्रिय फीचर्स की। एंटी लॉक ब्रेकिंग इसको नॉर्मल टू व्हीलर से अलग बनाता है।
Bajaj Platina 110 में मिलेगा यह शानदार फीचर
This great feature will be available in Bajaj Platina 110

एंटी लॉक ब्रेकिंग एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक कन्ट्रोलर है। जो कि आपातकालीन परिस्थिति में अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी के पहियों की गति को नियंत्रित करता है। यह फीचर गाड़ी के साथ साथ राइडर को भी खतरनाक दुर्घटना से बचाता है।
ये भी पढ़े- आ गया Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 165Km की रेंज, महज 2499 रुपए देकर करे बुक
जानिए Bajaj Platina 110 के धाकड़ इंजन के बारे में
Know about the powerful engine of Bajaj Platina 110

इस बाइक के टेक्निकल फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 115.45 CC का 4 स्ट्रोक वाला BS-6 DTS-i, एयर कूलड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल मिलते हैं। इस बाइक मे 11 लीटर की क्षमता वाला बड़ा फ्यूल टंकी है। अलोय व्हील के साथ ट्यूबलैस टायर मिलते है।
आरामदायक सस्पेंशन के साथ जानिए इसकी कीमत
Know its worth with comfortable suspension

स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ एक लंबी आरामदायक सीट मिलती है। यह बाइक चारकोल ब्लैक, वोल्कैनिक रेड और बीच ब्लू कलर मे खरीद सकते हैं। Platina 110 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 65,920 रुपये है। वही iPhone 14 की क़ीमत 79,999 रुपये हैं.