Saturday, December 2, 2023
HomeAutomobileBajaj की ये स्पोर्टी लुक वाली CT 110X देगी टीवीएस की Rider...

Bajaj की ये स्पोर्टी लुक वाली CT 110X देगी टीवीएस की Rider को जबरदस्त पटकनी, शानदार माइलेज और स्पोर्टी लुक से करेगी राज

Bajaj की ये स्पोर्टी लुक वाली CT 110X देगी टीवीएस की Rider को जबरदस्त पटकनी, शानदार माइलेज और स्पोर्टी लुक से करेगी राज, वाहन निर्माता कंपनी बजाज को कौन नहीं जानता है. इसकी बाइक अपने धाकड़ परफॉमेंस और रेंज के लिए जाती जाती है. ग्राहक इसकी गाड़ियों को खूब पसंद करते हैं. जिस वजह से कंपनी आय दिन नए नए गाड़ियों को लॉन्च करते रहती है. इसी कड़ी में Bajaj ने भारतीय मार्केट में CT 110X को लॉन्च कर दिया है. यह CT 110 मॉडल का नया अवतार है. जिसमें कई नए नए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj CT110X का दमदार इंजन

कंपनी ने इसमें 115 cc का इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 8 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है. वहीं माइलेज की बात करें तो यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का रेंज देती है. इसलिए इस बाइक को सड़कों की बादशाह कहते हैं।

Bajaj CT110X का डैशिंग लुक

maxresdefault 2023 04 04T171359.139

कंपनी ने इस बाइक को बिलकुल स्पोर्टी लुक में तैयार किया है. इसमें ग्रिल के साथ सर्कुलर हेडलैंप दिए गए है.साथ ही इसके चारों ओर मैटे फिनिश काउल लगा हुआ है. वहीं Bajaj CT 110X में नए डिजाइन का फ्यूल टैंक भी दे दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदते हैं तो यह बिलकुल शानदार लुक के साथ आयेगी।

यह भी पढ़े:- Honda ने मार्केट में उतारी नई SP 125, अब Splendor को खानी पड़ेगी पटकनी, देखिये नए लुक के साथ नए फीचर्स माइलेज भी मस्त

maxresdefault 2023 04 04T171321.808

Bajaj CT110X के शानदार फीचर्स

Bajaj CT110X में 125 मिमी का टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में 100 मिमी का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम नही मौजूद है।

यह भी पढ़े:- TVS Ronin 225 बाइक कम बजट में बुलेट वाली फीलिंग,स्मार्ट फीचर्स के साथ माइलेज भी तगड़ा, देखिये डैशिंग लुक

maxresdefault 2023 04 04T171308.747

Bajaj CT110X की कीमत

Bajaj CT 110X को बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया गया है. बता दे यह बाइक आपको 58,494 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिलेगा. जो मौजूदा मॉडल की अपेक्षा अधिक महंगा है. यह बाइक आपको ब्लू, ब्लैक, रेड, ग्रीन और गोल्डेन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular