Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileBajaj ने लांच किया Platina का ABS वेरिएंट, Attractive लुक के साथ...

Bajaj ने लांच किया Platina का ABS वेरिएंट, Attractive लुक के साथ मिलेगा मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, कीमत में कम और माइलेज में दम

Bajaj Platina 110 ABS Launched: Bajaj ने लांच किया Platina का ABS वेरिएंट, Attractive लुक के साथ मिलेगा मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, कीमत में कम और माइलेज में दम। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी सस्ती बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 115.45cc का एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है। तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते हैं। बजाज ऑटो ने अपनी सबसे किफायती प्लेटिना 110 एबीएस का एबीएस बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह एक छोटे आकार की कम्यूटर बाइक है, जिसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़े- TVS ने लांच किया Ronin 225 का Smart लुक, बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार माइलेज, कम बजट में बुलेट वाली फीलिंग

देखिये Bajaj Platina 110 ABS का शानदार लुक और कई प्रकार के कलर

See the great look of Bajaj Platina 110 ABS and different colors

maxresdefault 2022 12 21T143210.589

लुक और डिजाइन के मामलें में नया मॉडल कई शानदार अपडेट्स के साथ आया है। यह एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू सहित चार रंग विकल्पों में आता है। साथ ही इसमें 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को रखा गया है। इसके अलावा, बाइक में बिल्कुल फ्रेसस लुक देने के लिए नये रियर व्यू मिरर्स को जोड़ा गया है।  

जानिए Bajaj Platina 110 ABS के शानदार फीचर्स के बारे में

Know about the great features of Bajaj Platina 110 ABS

maxresdefault 2022 12 21T143652.947

बाइक राइडिंग को सुरक्षित बनाने के लिए इस बाइक में 17-इंच के पहिये, सिंगल-चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, एबीएस इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और गियर गाइडेंस फीचर को रखा गया है।

जानिए Bajaj Platina 110 ABS के ट्रांसमिशन के बारे में

Know about the transmission of Bajaj Platina 110 ABS

इंजन के लिए बाइक में 115.45cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.44bhp की पॉवर और 9.81Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में पांच-स्पीड गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है।

maxresdefault 2022 12 21T143204.229

जानिए Bajaj Platina 110 ABS के धांसू इंजन पावर के बारे में

Know about the powerful engine power of Bajaj Platina 110 ABS

वहीं, इसका पुराना मॉडल भी समान पॉवर के इंजन के साथ आता था, लेकिन वह इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन तकनीक से लैस था, जो 7,000rpm पर 6.33KW की मैक्सिमम पॉवर और 5,000rpm पर 9.81Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम था।

ये भी पढ़े- पैसा वसूल है Bajaj की ये सबसे सस्ती बाइक, Splendor से कम कीमत में माइलेज और फीचर्स का बाप, देखे कीमत और फीचर्स

जानिए Bajaj Platina 110 ABS की कीमत

Know the price of Bajaj Platina 110 ABS

maxresdefault 2022 12 21T144549.955

खास बात है कि इस बाइक को महज 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट में भारत में सेफ्टी नेट वाली एकमात्र बाइक है। तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

TVS Star City और Hero Splendor को देगी कड़ी टक्कर

TVS will give tough competition to Star City and Hero Splendor

Bajaj Platina 110 ABS बाइक अपने सेगमेंट में टीवीएस स्टार सिटी प्लस, हीरो स्प्लेंडर प्लस और होंडा सीडी 110 ड्रीम के साथ मुकाबला करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular