Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileBajaj की धांसू बाइक ने मारी जबरदस्त एंट्री, Dashing लुक और नए...

Bajaj की धांसू बाइक ने मारी जबरदस्त एंट्री, Dashing लुक और नए स्मार्ट फीचर्स से Hero-Honda की बजायी पुंगी, 70 पैसों में चलेगी 1KM

Bajaj New CT 125 Launch: Bajaj की धांसू बाइक ने मारी जबरदस्त एंट्री, Dashing लुक और नए स्मार्ट फीचर्स से Hero-Honda की बजायी पुंगी, 70 पैसों में चलेगी 1KM. भारतीय बाजार में टू व्हीलर कंपनियों में ज्यादा माइलेज और अच्छे डिजाइन के साथ बाइक लांच करने की प्रतिस्पर्धा चल रहा है। यह कंपनियां ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक इजाद कर रही है। ताकि उनकी डिमांड ग्राहकों में ज्यादा से ज्यादा बनी रहे।

जानिए Bajaj की नई CT 125 के बारे में (Know about Bajaj’s new CT 125)

maxresdefault 2022 11 28T151415.205

टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की मोटरसाइकिल भी देश में बहुत पसंद की जा रही है। इस कंपनी की बहुत सारी बाइक बाजार में चल रही है। जॉब के बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त माइलेज के साथ है। बजाज की इस मोटरसाइकिल ने जबरदस्त पिक्चर्स और शानदार माइलेज के साथ अन्य कंपनियों की मोटरसाइकिल की पुंगी बजा रखी है। बजाज की ये बाइक धान्सू माइलेज देती है. यह Bike है Bajaj की Bajaj CT 125. इस बाइक का लुक भी जानदार है और यह बाइक माइलेज के मामले मे भी दमदार है।

ये भी पढ़े- JAWA और Bullet का पत्ता साफ़ करेगी Kawasaki की ये स्पेशल बाइक, ऑटोमोबाइल सेक्टर पर करेगी राज, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj CT 125 में मिलेंगे आपको कई एडवांस फीचर्स (You will get many advanced features in Bajaj CT 125)

maxresdefault 2022 11 28T151343.514

बजाज की इस बाइक में कंपनी ने एकदम एडवांस फ़िचर्स दिए हैं। यह मोटरसाइकिल बहुत ही सिंपल है, इसकी सीट आरामदायक है और लंबी है. इसकी हेडलाइट हैलोजन वाली है और फुल बॉडी ग्राफिक का शानदार पिक्चर्स है. इस बाइक में एलॉय व्हील्स है. इस बाइक के ब्रेक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. बजाज की है बाइक विभिन्न कलर में उपलब्ध है. अपने पसंदीदा कलर में खरीद सकते हैं।

जानिए Bajaj CT 125 के इंजन के बारे में (Know about the engine of Bajaj CT 125)

maxresdefault 2022 11 28T151258.036

Bajaj CT 125 मोटरसाइकिल में 99.27 CC का सिंगल सिलेंडर नेचर एयर कूल्ड इंजन है। यह 4 स्ट्रोक इंजन है. इसका इंजन 8Hp का पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर है इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ये भी पढ़े- 90 के दशक की किंग Yamaha RX 100 करेगी JAWA का पत्ता साफ, एशियाई मार्केट में पहचान दिलाने वाली एकमात्र बाइक, देखे कब होगी लांच

Bajaj CT 125 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर (Bajaj CT 125 90 kms in 1 liter petrol)

इसके साथ ही ये मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है. जो की शानदार है. इसी माइलेज के कारण यह बाइक ग्राहकों की पसंदीदा बाइक है. इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स है। इसमें यूएसबी चार्जर भी है। अपनी इसी माइलेज के कारण इस मोटरसाइकिल ने अन्य बाइक कंपनियों को दातो तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया।

maxresdefault 2022 11 28T151657.728

इस बाइक को आसान क़िस्त पर भी खरीद सकते है (You can also buy this bike on easy installment)

इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹71500 के आसपास है। इस बाइक को आप लोन लेकर आसान मासिक किस्तों में भी खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ बजाज डीलर इस पर एक्सचेंज ऑफर भी देते हैं. इसके तहत आप अपनी पुरानी मोटरसाइकिल देकर उसकी उचित कीमत ले सकते हो और वह कीमत आपकी नई बाइक में कम कर दी जाएगी। यह बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक में उपलब्ध है। इस मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक 11 लीटर का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular